अंतरराष्ट्रीय योग दिवस पर शहर से गांव तक योगमय हुआ जिला

-हर आंगन योग एवं वसुधैव कुटुम्बकम के लिए योग
-शरीर व मन को स्वस्थ रखने व आत्म शुद्धि के लिए योग जरूरी: नरेंद्र कश्यप
-निरोग रहने के लिए नित्य योग हमारे जीवन के लिए बहुत जरूरी: राकेश कुमार सिंह

गाजियाबाद। 9वां अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस बुधवार को वसुधैव कुटुंबकम- हर आंगन योग की थीम पर मनाया जा रहा है। अंतरराष्ट्रीय योग दिवस के उपलक्ष पर विभिन्न स्थानों पर भव्य कार्यक्रम आयोजित किए गए। आईएमएस यूनिवर्सिटी कैंपस डासना में बड़ी तादाद में स्कूली बच्चे, पुरुष एवं महिलाएं शामिल हुईं। इसी के साथ तहसील, ब्लॉक व विभिन्न सरकारी व निजी संस्थानों में भी योग दिवस पर कार्यक्रमों का आयोजन हुआ। पूरे कार्यक्रम का सफल संयोजन डीएम राकेश कुमार सिंह के मार्गदर्शन में सीडीओ विक्रमादित्य सिंह मलिक के निर्देशन में क्षेत्रीय आयुर्वेदिक एवं यूनानी अधिकारी डॉ अशोक राणा द्वारा किया गया।

जिला प्रशासन एवं आयुष विभाग के संयुक्त तत्वावधान में आईएमएस यूनिवर्सिटी कैंपस डासना में आयोजित कार्यक्रम का शुभारंभ राज्यमंत्री नरेंद्र कश्यप, डीएम, सीडीओ ने संयुक्त रुप से दीप प्रज्वलित कर किया। जिसके बाद संयुक्त राष्ट्र से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के कार्यक्रम का संजीव प्रसारण देखा व सुना गया। यह एक ऐसा मौका था, जब जनप्रतिनिधि, जनपद भर के अधिकारी और आम नागरिकों ने एक साथ योगाभ्यास किया। इसमें राष्ट्रीय अध्यक्ष राष्ट्रीय योग भारती आचार्य यश पाराशर व उनकी टीम द्वारा योगासन कराए गए जिसमें कॉमन योग प्रोटोकॉल के तहत ग्रीवा शक्ति, घुटना शक्ति, विकासक क्रियाओं, ताड़ासन, वृक्षासन, पादहस्तासन, अर्ध चक्रासन, भद्रासन, वज्रासन, उष्ट्रासन, उत्थान, मंडूकासन, मकरासन, भुजंगासन, शलभासन, सेतुबंधासन, उत्तानपादासन, अर्ध हलासन, पवनमुक्तासन एवं सर्वासन सहित कपालभाति, नाड़ी शोधन, प्राणायाम, शीतली प्राणायाम, भ्रामरी प्राणायाम और ध्यान का अभ्यास कराते हुए प्रतिदिन योगाभ्यास का संकल्प दिलाया। राष्ट्रीय अध्यक्ष राष्ट्रीय योग भारती आचार्यश्री यश पाराशर की देखरेख एवं दिशा निर्देशन में योग प्रशिक्षकों ने इन योगासन और प्राणायाम का अभ्यास उपस्थित साधकों को कराया।

राज्य मंत्री नरेंद्र कश्यप ने कहा आज संपूर्ण संसार नवम् अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस मना रहा है। योग आज की दुनिया में हमारे जीवन का एक अभिन्न अंग बन गया है। वैश्विक माहौल में जहां आज हर व्यक्ति अपने-अपने कार्यक्षेत्र में अपने-अपने व्यवसाय में व्यस्त रहता है ऐसे में स्वास्थ्य को सही रखने के लिए मस्तिष्क को तीव्र रखने के लिए हमें योगा करना अनिवार्य हो गया है। आज पूरे विश्व में योग दिवस के रूप में लोग योग करते हुए नजर आते हैं जो भारत की संस्कृति से पांच हजार वर्षों पूर्व निकला है। आज योग न केवल भारतवर्ष में अपितु पूरे विश्व में स्वीकार्य है। लोग इसे अपने दैनिक जीवन में अपना रहे हैं।

डीएम राकेश कुमार सिंह ने कहा योग का ज्ञान, भक्ति और कर्म से संबंध है, नित्य योग हमारे जीवन के लिए बहुत जरूरी है एवं हमारे जीवन में उत्तम काया के लिए योग का महत्वपूर्ण स्थान है। आज का दिन खास इसलिए है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी विश्व की सर्वोच्च संस्था संयुक्त राष्ट्र संघ से हम सभी को संबोधित कर नवम् अंतरराष्ट्रीय योग दिवस पर अपना मार्गदर्शन देंगे और वहीं पर योगा करेंगे जो भारत के लिए गर्व की बात है।

सीडीओ विक्रमादित्य सिंह मलिक ने कहा कि लोग ऐसा न सोचे की आज योग किया और शांत बैठ गए। बल्कि इसे शुरुआत माने और योग को अपने जीवन का हिस्सा बनाए। ऐसा करने से उनकी लाइफ स्टाइल पर काफी फरक पडेगा। योग से काफी रोगो का अपने आप खात्मा हो जाता है। उन्होंने कहा कि जो लोग योग नहीं करते हैं, वह आज से योग को अपनी दिनचर्या में शामिल करें। हर दिन कुछ नया करना चाहिए। दृढ़ संकल्प के साथ योग की शुरुआत करें, क्योंकि कोशिश करने वालों की कभी हार नहीं होती। इस अवसर पर बच्चों द्वारा योग नृत्य प्रस्तुति की गई जिसमें आराध्या, शोभित एवं यशस्वी ने वातावरण को मंत्रमुग्ध कर दिया जिनको जिला प्रशासन द्वारा प्रतीक चिन्ह एवं प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया।

इसके पश्चात राष्ट्रगान के साथ कार्यक्रम का समापन हुआ। इस दौरान अपर जिलाधिकारी प्रशासन बिपिन कुमार, अपर जिलाधिकारी नगर गंभीर सिंह, नगर मजिस्ट्रेट शुभांगी शुक्ला, मुख्य चिकित्साधिकारी डॉ भवतोष शंखधर, अपर नगर आयुक्त अरुण कुमार यादव, पीडी डीआरडीए पीएन दीक्षित, जिला विद्यालय निरीक्षक राजेश कुमार श्रीवास, जिला समाज कल्याण अधिकारी अमर जीत सिंह, जिला पिछड़ा वर्ग कल्याण अधिकारी पीयूष राय, क्षेत्रीय आयुर्वेदिक एवं यूनानी अधिकारी डॉ अशोक राणा, डीपीआरओ प्रदीप कुमार द्विवेदी, जिला प्रोबेशन अधिकारी विकास चंद्र, डीएसओ डॉ सीमा, सिविल डिफेंस के चीफ वार्डन ललित जायसवाल, डिप्टी चीफ वार्डन सिविल डिफेंस अनिल अग्रवाल, चेयरमैन आईएमएस गु्रप राकेश छारिया सहित शहर के सैकड़ों गणमान्य लोगों ने प्रतिभाग किया।