नए मेडिकल कॉलेज खुलने से डॉक्टरों की कमी होगी दूर: डॉ. पीएन अरोड़ा 

गाजियाबाद। नई संसद में गुरुवार यानी गुरुवार को आम चुनाव से पहले मोदी सरकार 2.0 का आखिरी बजट पेश किया गया है। वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण अपने कार्यकाल का छठा बजट पेश किया है। यशोदा सुपर स्पेशलिटी हॉस्पिटल्स कौशांबी के चेयरमैन डॉ. पीएन अरोड़ा ने मोदी सरकार 2.0 का आखिरी बजट की सराहना करते हुए कहा सरकार मौजूदा अस्पतालों में बड़े बदलाव करने के लिए योजना बनाएगी। इन अस्पतालों को मॉडर्न बनाने के अलावा सभी सुविधाओं से लैस किया जाएगा। इसके अलावा देश में नए मेडिकल कॉलेज भी खोलने का ऐलान किया गया है। इससे देश में डॉक्टरों की कमी दूर करने में बड़ी मदद मिलेगी। सरकार सर्वाइकल कैंसर की रोकथाम के लिए 9 से 14 साल की लड़कियों के लिए टीकाकरण कार्यक्रम शुरू करेगी। इसके अलावा मां और बच्चे की देखभाल के लिए विभिन्न योजनाएं चलाई जाएंगी। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की सरकार महिलाओं एवं बच्चों को पर्याप्त स्वास्थ्य सुविधाएं उपलब्ध कराने के लिए प्रतिबद्ध है।

सरकार ने देश में नए मेडिकल कॉलेज खोलने का फैसला लिया है, जोकि सराहनीय है इससे न केवल युवाओं का सपना पूरा होगा बल्कि देश में डॉक्टरों की कमी भी दूर होगी। इसके अलावा मौजूदा अस्पतालों के इंफ्रास्ट्रक्चर में सुधार होगा। इसकी मदद से देश की जनता को अच्छी मेडिकल सुविधाएं उपलब्ध कराई जा सकेंगी। मिशन इंद्रधनुष के तहत टीकाकरण को तेज करने के लिए यू-विन प्लेटफॉर्म को देशभर में तेजी से शुरू होगा। बेहतर पोषण वितरण, शिशुओं की देखभाल और विकास के लिए आंगनबाड़ी और पोषण 2.0 के तहत आंगनबाड़ी केंद्रों का विकास किया जाएगा। यह बजट सेवा, सुशासन, गरीब कल्याण और तेज विकास के साथ युगान्तरकारी निर्णयों से राष्ट्रोत्थान की दिशा में हम निरंतर अग्रसर हैं। बजट में निरंतरता का आत्मविश्वास है। ये बजट विकसित भारत के चार स्तंभ- युवा, गरीब, महिला और किसान… सभी को सशक्त करेगा। वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण का ये बजट देश के भविष्य के निर्माण का बजट है।