गौतमबुद्ध नगर में झाडिय़ों के बीच छिपाकर बेच रहा था चंडीगढ़ की शराब

गौतमबुद्ध नगर। अवैध शराब के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान के तहत आबकारी विभाग की टीम ने चंडीगढ़ शराब तस्कर को गिरफ्तार किया है। पकड़ा गया तस्कर दिल्ली से चंडीगढ़ शराब खरीदकर दुरियाई गांव में तस्करी करता था। बाहरी राज्यों से होने वाली शराब तस्करी रोकने के लिए आबकारी विभाग की टीम चप्पे-चप्पे पर नजर बनाए हुए है। जिससे जनपद गौतमबुद्ध नगर को अवैध शराब के कारोबार को पूरी तरह से मुक्त किया जा सकें। पकड़ा गया तस्कर दिन में मजदूरी करता था और रात होते ही लाइसेंसी दुकान बंद होने के बाद शराब तस्करी करता था। जिला आबकारी अधिकारी सुबोध कुमार श्रीवास्तव ने बताया अवैध शराब के खिलाफ जनपद में विशेष अभियान चलाया जा रहा है।

अभियान के तहत आबकारी विभाग की टीमें अपने-अपने क्षेत्र में लगातार चेकिंग एवं शराब तस्करों के ठिकानों पर दबिश दे रही है। साथ ही शराब पर होने वाली ओवर रेटिंग रोकने के लिए भी दुकानों पर प्रतिदिन गुप्त टेस्ट परचेजिंग कराया जा रहा है। जिससे ओवर रेटिंग की शिकायतों पर शत प्रतिशत रोक लग सकें और दुकानों से नियमानुसार शराब बिक्री हो सकें। आबकारी निरीक्षक आशीष पाण्डेय की टीम द्वारा गुरुवार को थाना बादलपुर स्थित हरिश्चंद्र बाग ग्राम दुरियाई मार्ग पर चेकिंग अभियान चलाया गया। सूचना मिली की के पास बम्बे की पुलिया के पास एक व्यक्ति बाहरी राज्यों की शराब तस्करी कर रहा है। सूचना पर तत्काल कार्रवाई करते हुए आबकारी निरीक्षक ने सूचना की पुष्टि के लिए पहले एक सिपाही को सिविल वर्दी में ग्राहक बनाकर उक्त स्थान पर भेजा।

जैसे ही सिपाही ने तस्कर रवि कुमार पुत्र फूल सिंह निवासी ग्राम डेरी मच्छा बादलपुर से शराब मांगी तो उसने झाडिय़ों के बीच प्लास्टिक के कट्टे में छिपाकर रखी मोटा संतरा मसालेदार देसी शराब फॉर सेल इन चंडीगढ को निकाल कर दिया। टीम ने मौके पर पहुंच कर आरोपी को पकड़ लिया। जिसकी निशानदेही पर 43 पौवे चंडीगढ़ मार्का बरामद किया गया। पूछताछ में तस्कर ने बताया कि वह दिल्ली से उक्त शराब को लेकर आता था और दुकान खुलने से पहले और बंद होने के बाद महंगे दामों में बेचता था। जिसके खिलाफ थाना बादलपुर में आबकारी अधिनियम के तहत कार्रवाई करते हुए जेल भेजा गया। उन्होंने बताया अवैध शराब के खिलाफ आबकारी विभाग की टीमें लगातार कार्रवाई कर रही है। साथ ही बाहरी राज्यों से होने वाली शराब तस्करी रोकने के लिए भी सख्ती बढ़ा दी गई है।