ग्रीन साइन वर्ल्ड स्कूल सन सिटी में ओरिएंटेशन प्रोग्राम संपन्न

-बच्चों में शिक्षा शिक्षक देते हैं, मगर संस्कार परिवार से आते है: अमरज्योत सिंह

गाजियाबाद। सन सिटी स्थित ग्रीन साइन वर्ल्ड स्कूल में ओरिएंटेशन प्रोग्राम के माध्यम से बच्चों को बेहतर शिक्षा एवं उनके संस्कार पर विस्तृत चर्चा की। शनिवार को आयोजित कार्यक्रम का शुभारंभ मुख्य अतिथि जम्मू कश्मीर के पूर्व पुलिस महानिदेशक बीएस वेदी के बेटे शिक्षा विद अमरज्योत सिंह बेदी एवं संस्थान के अध्यक्ष जगबीर सिंह नागर ने दीप जलाकर किया। मुख्य अतिथि शिक्षाविद अमरज्योत सिंह ने अभिभावकों से चर्चा करते हुए कहा कि बेहतर शिक्षा के साथ संस्कार की भी आवश्यकता है, ऐसे में जहां शिक्षा की गुणवत्ता विद्यालय एवं शिक्षक देते हैं वहीं उनके संस्कार परिवार से आते हैं और निश्चित रूप से संस्कार और शिक्षा बेहतर होंगे तो बच्चों का भविष्य भी उज्जवल होगा।

इस अवसर पर सेंटर हेड ज्योति सेलवाल ने आए हुए अतिथियों का स्वागत फूलों के गुलदस्ते के साथ किया वहीं उन्होंने बच्चों को आधुनिक शिक्षा के साथ बहुत ही और सामाजिक शिक्षा का ज्ञान भी बच्चों में हो इस पर शिक्षक के साथ अभिभावक भी ध्यान देने की बात कही। विद्यालय के अध्यक्ष जगवीर सिंह नागर ने विद्यालय के आगामी कार्यक्रमों की सूचना दी । विद्यालय के प्रबंधक जसवीर सिंह ने अभिभावक और अतिथियों का आभार व्यक्त किया। कार्यक्रम में अतिथि के तौर पर भाजपा महानगर महामंत्री सुशील गौतम एवं मोनिका शर्मा, नेहा गुप्ता, साधना शर्मा, भावना यादव, प्रियंका चौधरी व महिमा आदि शिक्षक गण मौजूद रहे इस अवसर पर ड्राइंग कंपटीशन में विजेता बच्चों को पुरस्कार वितरण भी किया गया।