ट्रेन व बस में यात्रियों को टारगेट चोरी करने वाले दो शातिर बदमाश गिरफ्तार

गाजियाबाद। दिल्ली-एनसीआर क्षेत्र में रेलवे स्टेशन, बस में सफर के दौरान यात्रियों के मोबाइल एवं कीमती सामान चोरी करने वाले गिरोह के दो शातिर बदमाशों को राजकीय रेलवे पुलिस (जीआरपी) की टीम ने गिरफ्तार किया है। पकड़े गए दोनों आरोपी रेलवे स्टेशन, बस स्टैण्ड व बस में यात्रियों को टारगेट कर उनके मोबाइल, पर्स व कीमती सामान चोरी कर फरार हो जाते थे। जीआरपी प्रभारी अनुज मलिक ने बताया शनिवार सुबह प्लेटफार्म नंबर-1/2 पर दरोगा देवेन्द्र उपाध्याय, सत्यपाल सिंह की टीम द्वारा चेकिंग अभियान चलाया गया। चेकिंग के दौरान प्लेटफार्म नंबर 1 पर दिल्ली साइड लगे साइन बोर्ड के पास से इकबाल उर्फ करीमुल्ला उर्फ करीम उर्फ मुस्तकीम पुत्र शराफत हुसैन उर्फ लाला पहलवान निवासी दो मीनार मस्जिद के पास चमन विहार लोनी व सलमान पत्र अली अहमद निवासी पसोंडा टीला मोड़ को गिरफ्तार किया गया।

जिनके कब्जे से चोरी के दो मोबाइल, तीन हजार रुपये नगद बरामद किया गया। इकबाल के खिलाफ जीआरपी गाजियाबाद, नई दिल्ली, थाना हौज काजी दिल्ली, कश्मीरी गेट में 11 और सलमान के खिलाफ जीआरपी गाजियाबाद एवं थाना लोनी में 8 मुकदमे दर्ज है। जीआरपी प्रभारी ने बताया पकड़े गए आरोपी शातिर किस्म के है। जो कि दिल्ली एनसीआर में रेलवे स्टेशन, बस स्टैंड व बस में यात्रियों को टारगेट कर उनके मोबाइल, पर्स व कीमती सामान चोरी कर फरार हो जाते थे। जिनका आपराधिक इतिहास खंगाला जा रहा है।