गुजरात दौरे पर पीएम, कच्छ को मिली सौगातें

किसानों के प्रतिनिधिमंडल से भी मुलाकात की

नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मंगलवार को गुजरात के कच्छ में विभिन्न विकास परियोजनाओं का शिलान्यास किया। कच्छ दौरे के दौरान उन्होंने किसानों के प्रतिनिधिमंडल से मुलाकात की। इसके अलावा किसानों की सभी समस्याओं और आशंकाओं का निपटारा करने का आश्वासन। उन्होंने कहा कि किसानों की हर शंका का समाधान करने को सरकार तैयार है। कच्छ में आयोजित समारोह में प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि आज सरदार पटेल का सपना पूरा हो रहा है। अब कच्छ में दुनिया का सबसे बड़ा हाइब्रिड एनर्जी पार्क बन रहा है, जितना बड़ा सिंगापुर और बहरीन है, उतना बड़ा यह सोलर पार्क है। इसके अलावा प्रधानमंत्री मोदी ने सरहद डेयरी अंजार, कच्छ में पूरी तरह से स्व-चालित दूध प्रोसेसिंग और पैकिंग सिस्टम की आधारशिला भी रखी। इस संयंत्र की लागत 121 करोड़ रुपये होगी। वहां रोजाना 2 लाख लीटर दूध को प्रोसेस करने की क्षमता होगी। बता दें कि गुजरात के कच्छ में एक डीजलीनेशन प्लांट, एक हाइब्रिड रिन्युवेबल एनर्जी, पार्क और एक पूरी तरह से ऑटोमेटिक मिल्क प्रोसेसिंग और पैकिंग प्लांट शामिल हैं। कच्छ के मांडवी में प्रस्तावित डीजलीनेशन प्लांट समुद्री जल को पीने के पानी में बदलने की दिशा में महत्वपूर्ण कदम उठा रहा है। पीएमओ ने कहा कि 10 मिलियन लीटर प्रतिदिन की क्षमता (100 एमएलडी) वाला यह डिसेलिनेशन प्लांट गुजरात में नर्मदा ग्रिड, सौनी नेटवर्क और ट्रीटेड वेस्ट-वाटर इंफ्रास्ट्रक्चर को सप्लीमेंट कर पानी की उपलब्धता बढ़ाएगा। प्रधानमंत्री मोदी ने आज एक दिवसीय कच्छ दौरे के दौरान अलग-अलग परियोजनाओं का शिलान्यास किया है। कच्छ दौरे के बहाने उन्होंने किसानों को भी साधने का हरसंभव प्रयास किया। उन्होंने विपक्ष पर भी निशाना साधा। पीएम मोदी ने कहा कि कुछ लोग भ्रम फैलाकर किसानों को उकसाने का काम कर रहे हैं। पीएम ने कहा कि कृषि कानूनों पर भ्रम फैलाया जा रहा है।