डीएम के खिलाफ जहरीली साजिश ! मीटिंग के दौरान जहरीला पानी पिलाने की कोशिश

मीटिंग में स्टाफ ने थमा दी जहर मिले पानी की बोतल

नई दिल्ली। पडुचेरी में जिलाधिकारी को मीटिंग के दरम्यान बोतल में पानी की जगह जहरीला तरह पदार्थ दे दिया गया। इस घटना शासन-प्रशासन में हड़कंप मच गया है। शिकायत मिलने पर पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। डीएम के खिलाफ कोई साजिश रची गई थी अथवा गलती से यह घटना हुई, इस बारे में पुलिस जानकारी जुटा रही है। पडुचेरी की डिप्टी गवर्नर किरण बेदी ने भी इस घटना पर संज्ञान लिया है। केंद्र शासित राज्य पडुचेरी में यह वाक्या सामने आया है। यह घटना डीएम पुरवा गर्ग के साथ हुई। उस समय वह विभागीय मीटिंग ले रहे थे। यह जहरीला तरल पदार्थ पानी की तरह पारदर्शी था। पुडुचेरी के राजस्व और आपदा प्रबंधन विभाग के विशेष अधिकारी ने डी नगर पुलिस स्टेशन को पत्र लिखकर घटनाक्रम की जानकारी दी है। पत्र में जल्द से जल्द कार्रवाई करने की मांग की गई है। पत्र में लिखा है कि 6 जनवरी को डीएम कार्यालय में ऑफिशियल मीटिंग चल रही थी। इस बीच कार्यालय स्टाफ द्वारा डीएम को पानी की ऐसी बोतल मुहैया कराई गई, जिसमें पानी की जगह जहरीला तरल पदार्थ था, जो दिखने में पारदर्शी था। एक लीटर की स्विस फ्रेश नामक ब्रांड की बोतल को साथ में भेजा जा रहा है, जिसकी जांच कर आवश्यक कार्रवाई की जाए। उधर, पुडुचेरी की डिप्टी गवर्नर किरण बेदी ने इस प्रकरण में ट्वीट किया है। ट्वीट में उन्होंने लिखा कि पडुचेरी के कलेक्टर आईएएस पुरवा गर्ग को उनके कार्यालय में स्टाफ द्वारा पानी की बोतल के रूप में पारदर्शी जहरीला तरल पदार्थ मुहैया कराया गया। इस मामले में एफआईआर पंजीकृत कर ली गई है। डीजीपी आईपीएस बालाजी श्रीवास्तव ने इस मामले में विशेष जांच करने के लिए आदेश दे दिया है। उधर, घटना को लेकर सरकारी महकमे में चर्चाओं का बाजार गरम है। पुलिस को पानी की जांच रिपोर्ट का बेसब्री से इंतजार है।