दुकानों पर कल से मिलेगा राशन व बनेंगे आयुष्मान कार्ड: डॉ. सीमा चौधरी

गाजियाबाद। जिले में कल से कार्डधारकों को निशुल्क राशन वितरण किया जाएगा। इसके साथ ही राशन डीलर दुकानों पर आयुष्मान भारत कार्ड भी बनाए जाएंगे। जिला आपूर्ति अधिकारी डॉ. सीमा चौधरी ने बताया कि नवंबर माह का राशन कार्ड धारकों को राशन वितरण आज से शुरू हो जाएगा। आगामी 15 नवंबर तक राशन का वितरण किया जाएगा। उन्होंने बताया कि राशन वितरण के साथ राशन डीलर दुकानों पर आयुष्मान भारत कार्ड भी बनाए जाएंगे। इसके लिए स्वास्थ्य विभाग की टीमें दुकानों पर तैनात रहेंगी। जिला आपूर्ति अधिकारी ने बताया कि इसके अलावा जनपद में सभी प्रधानमंत्री उज्जवला गैस कनेक्शन के लाभार्थियों को योजना के तहत 2 नि:शुल्क एलपीजी गैस सिलेंडर रिफिल प्रदान किए जाएंगे। प्रदेश शासन की मंशा के अनुसार यह एलपीजी सिलेंडर रिफिल दो चरणों में दिए जाएंगे।

पहले चरण में नवंबर से दिसंबर तक मिलेंगे। जबकि दूसरे चरण में दूसरा सिलेंडर जनवरी से मार्च-2024 तक नि:शुल्क प्रदान किए जाएंगे। उन्होंने बताया कि योजना से आच्छादित लाभार्थी अपने स्तर से उपभोक्ता दर के अनुसार भुगतान कर रिफिल प्राप्त करेगा। योजना के अंतर्गत दी जाने वाली सब्सिडी उनके आधार कार्ड प्रमाणित खाते में तेल कंपनियों द्वारा आहरित की जाएगी। प्रधानमंत्री उज्जवला योजना के उन लाभार्थियों को ही इसका लाभ मिल सकेगा। जिनके बैंक खाते प्रमाणित आधार कार्ड से लिंक होंगे। वह लाभार्थी ही इस योजना का लाभ पाने के लिए पात्र होंगे। इसलिए उज्जवला योजना के सभी लाभार्थी इस योजना का लाभ पाने के लिए अपने बैंक खातों को आधार कार्ड से लिंक जरूर करा लें। तभी उन्हें योजना का लाभ मिल सकेगा।