आरटीई के तहत 5815 बालक-बालिकाओं को स्कूल आवंटित

गाजियाबाद। जनपद में बाल शिक्षा का अधिकार अधिनियम के तहत दुर्बल आय वर्ग के बच्चों को स्कूलों में नि:शुल्क दाखिले कराने के लिए तीन चरण में ऑनलाइन लाटरी के माध्यम से 5815 बालक-बालिकाओं को स्कूल आवंटित किए गए। जनपद में अब तक 3035 बच्चों का आरटीई के तहत स्कूलों में दाखिला कराया जा चुका हैं। बुधवार को जिलाधिकारी राकेश कुमार सिंह ने आरटीई के तहत नि:शुल्क स्कूलों में दाखिलों के लिए तीन चरण में ऑनलाइन लॉटरी के माध्यम से 5815 बालक-बालिकाओं को विद्यालय आवंटित किए गए।

डीएम के निर्देशन में बुधवार को अपने कार्यालय में एडीएम सिटी गंभीर सिंह ने जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी ओपी यादव इसके तहत अधिक से अधिक स्कूलों में बच्चों के दाखिले कराने के लिए स्कूलों के प्रबंधकों के साथ बैठक की। एडीएम सिटी गंभीर सिंह ने बताया कि 10 स्कूलों के प्रबंधकों को कार्यालय में बुलाया गया। यह आरटीई के तहत बच्चों के दाखिला नहीं कर रहे हैं। इनमें मेरठ रोड स्थित दिल्ली पब्लिक स्कूल, डीपीएस लोनी,ऐलन हाउस स्कूल इंदिरापुरम पब्लिक स्कूल ने बैठक में भाग लिया। उन्होंने सभी स्कूलों में किए गए जा रहे दाखिलों की समीक्षा की।

मेरठ रोड डीपीएस में दो बच्चों, इंदिरापुरम डीपीएस में चार बच्चों, जीडी गोयनका स्कूल में दो बच्चों, ऐलन हाउस में 8 बच्चों और उत्तर स्कूल फॉर गल्र्स में 9 बच्चों और इंदिरापुरम पब्लिक स्कूल में 8 बच्चों का दाखिला लिया जा चुका हैं।एडीएम सिटी ने बाकी बच्चों के दाखिले के किए जाने को लेकर स्कूल प्रबंधकों को निर्देशित किया गया। एमेटी इंटरनेशनल स्कूल सेक्टर-1 वसुंधरा, केआर मंगलम स्कूल वैशाली, सेठ आनंदराम जयपुरिया स्कूल वसुंधरा बैठक से अनुपस्थित रहें। जिला प्रशासन, जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी एवं खंड शिक्षा अधिकारी स्कूलों में जाकर दाखिले के लिए प्रयासरत है। स्कूलों द्वारा अधिकतम बच्चों के दाखिले करने का आश्वासन दिया गया है।