आबकारी विभाग के कंट्रोल रूम ने विक्रेता को पहुंचाया जेल, बीयर पर ओवर रेटिंग करना पड़ा भारी 

गाजियाबाद। जिले में अवैध शराब के कारोबार पर रोक लगाने के साथ-साथ शराब पर अंकित मूल्यों से अधिक वसूली करने वाले विक्रेताओं के खिलाफ आबकारी विभाग ने मुहिम छेड़ दी है। अभियान के दौरान जिले में ओवर रेटिंग करने वाले विक्रेताओं को जेल भेजने की कार्रवाई तेजी से की जा रही है। साथ ही जिला आबकारी अधिकारी द्वारा स्थापित कंट्रोल रूम पर आने वाली शिकायतों पर तत्काल कार्रवाई हो रही है। इसी क्रम में आबकारी विभाग की टीम ने ओवर रेटिंग करने वाले विक्रेता को जेल भेजने का काम किया है। पकड़ा गया विक्रेता बीयर की 130 रुपए की केन 140 रुपए में बेच रहा था। ओवर रेटिंग की शिकायत आबकारी के कंट्रोल रूम पर मिली। शिकायत मिलते ही टीम ने मौके पर पहुंचकर दुकान पर टेस्ट परचेजिंग कराई। जहां विक्रेता द्वारा ओवर रेटिंग करता हुआ पाया गया। विक्रेता को जेल भेजते हुए लाइसेंसी पर 75 हजार का जुर्माना और कारण बताओ का नोटिस जारी किया गया। साथ ही विक्रेता को आबकारी विभाग के पोर्टल से ब्लैक लिस्ट की कार्रवाई भी की गई।

जिला आबकारी अधिकारी राकेश कुमार सिंह ने बताया बुधवार को कंट्रोल रूम के मोबाइल नंबर एवं व्हाट्सएप नंबर 7065011003 पर शिकायत मिली की थाना लोनी बॉर्डर स्थित टीला गांव बीयर शराब की दुकान पर विक्रेता ओवर रेटिंग कर रहा है। सूचना पर तत्काल आबकारी निरीक्षक अनुज वर्मा की टीम को कार्रवाई करने के निर्देश दिए गए। आबकारी निरीक्षक की टीम थाना लोनी बॉर्डर स्थित टीला गांव बीयर शराब दुकान पर पहुंचने से पहले उक्त दुकान की टेस्ट परचेजिंग कराई गई। जहां विक्रेता चंदन पुत्र कैलाश दास बीयर पर अंकित मूल्यों से 10 रुपए अतिरिक्त मांग रहा था। रुपए नहीं देने पर अभद्र व्यवहार कर रहा था। जिसके खिलाफ थाना लोनी बॉर्डर में आबकारी अधिनियम के तहत मुकदमा दर्ज कर जेल भेजा गया और आबकारी विभाग के पोर्टल पर ब्लैक लिस्ट की कार्रवाई भी की गई। साथ ही अनुज्ञापी पर 75 हजार रुपए का जुर्माना लगाते हुए कारण बताओ नोटिस जारी किया गया है। उन्होंने सभी अनुज्ञापियों को चेतावनी दी है कि ओवर रेटिंग रोकने के लिए खुद भी दुकानों का निरीक्षण करें। ओवर रेटिंग से दुकान पर होने वाली बिक्री कम होती है। जिस कारण राजस्व को भी नुकसान पहुंचता है। साथ ही दुकान पर आने वाले ग्राहकों से अभद्र व्यवहार न किया जाए। ऐसा करने पर संबंधित के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।