मानसून के बढ़ते कदम को देख निगम ने पुख्ता किए इंतजाम

-नगर आयुक्त ने जलभराव वाले स्थानों का लिया जायजा

गाजियाबाद। मूसलाधार बारिश होने के बाद शहर में सड़कों पर जलभराव होने के बाद नगर निगम ने पानी की निकासी के लिए पंप लगाए। गुरूवार को नगर आयुक्त डॉ. नितिन गौड़ ने शहर में हुए जलभराव वाले स्थानों का मौके पर जाकर जायजा लिया। उन्होंने नगर स्वास्थ्य अधिकारी एवं जलकल विभाग के महाप्रबंधक आनंद त्रिपाठी को निर्देश दिए कि प्रत्येक जोन में जलभराव वाले स्थानों को चिन्हित कर वहां पर पंपिंग कर जलभराव को मुक्त कराए। निगम द्वारा व्यवस्था पुख्ता की जा रही है। नगर आयुक्त ने अपर नगर आयुक्त शिवपूजन यादव के साथ मौके पर जायजा लिया। जलकल विभाग एवं स्वास्थ्य विभाग के अधिकारी मौके पर तैनात रहे। नगर आयुक्त ने बारिश के बाद व्यवस्थाओं का जायजा लिया। सिटी जोन क्षेत्र के मुख्य मार्ग व आंतरिक गलियों का जायजा लिया।

उन्होंने वार्ड-95, वार्ड-92, कैलाशनगर चौक,प्रेम नगर,कैलाभट्टा, इस्लाम नगर,चौधरी मोड़, घंटाघर,अर्थला, मोहननगर, भोपुरा चौक, शालीमार गार्डन, राजेंद्र नगर,महाराजपुर आदि क्षेत्रों में निरीक्षण किया। इन स्थानों पर जलकल विभाग द्वारा आवश्यक कार्रवाई की जा रही थी। नगर आयुक्त ने मौके पर संबंधित अधिकारियों को कम से कम समय में जलभराव को समाप्त करने के कड़े निर्देश दिए। इस दौरान पूर्व पार्षद जाकिर सैफी भी मौके पर रहे। जलकल विभाग के महाप्रबंधक आनंद त्रिपाठी ने बताया कि महापौर सुनीता दयाल एवं नगर आयुक्त के निर्देश पर बारिश के चलते जलभराव वाले स्थानों को चिन्हित कर वहां पर पंपिंग सेट लगाकर पानी की निकासी की गई। उपकरणों के माध्यम से जल को प्रवाहित किया गया। इसके लिए पंप व सक्शन मशीन, ट्रैक्टर माउंटेड डीवरिंग सेट, डीजल डिवाट्रिंग सेट के माध्यम से जलभराव को समाप्त किया गया।

नगर आयुक्त डॉ. नितिन गौड़ ने कहा कि शहर में जलभराव की स्थिति को देखते हुए पहले ही सभी तैयारी पहले ही कर ली गई थी। जलभराव होने वाले स्थानों को चिन्हित कर वहां पंप के माध्यम से सक्शन मशीन, ट्रैक्टर माउंटेड डीवरिंग सेट, डीजल डिवाट्रिंग सेट लगाकर जलभराव की समस्या को समय रहते ही समाप्त कर लिया गया। साथ ही जनप्रतिनिधियों से संपर्क कर जलभराव की समस्याओं का निस्तारण किया जा रहा है। नगर आयुक्त द्वारा तत्काल कार्यवाही कराने पर जनप्रतिनिधियों ने भी नगर निगम के कार्यों की सराहना की। साथ ही जलभराव समाप्त कराने में भी सहयोग किया। मौके पर अपर नगर आयुक्त शिवपूजन यादव, वह अपने-अपने क्षेत्रों में सभी संबंधित अधिकारी तैनात रहे तथा आवागमन में सुविधा बनी रही।