ईद-उल-अजहा: बारिश में नमाज अता कर मांगी मुल्क के अमन चैन की दुआ

गाजियाबाद। जिले में ईद-उल-अजहा यानी बकरीद का पर्व शांतिपूर्ण तरीके से संपन्न हो गया। गुरूवार की सुबह हुई बारिश के बीच मुस्लिम समुदाय के लोगों ने मस्जिद व ईदगाह में नमाज अता कर मुल्क के लिए अमन चैन की दुआ मांगी। ईद-उल-अजहा को लेकर पुलिस फोर्स की कड़ी सुरक्षा व्यवस्था रहीं। मस्जिद में नमाज अता करने के बाद सभी ने एक-दूसरे को गले लगकर ईद की मुबारकबाद दी।सुबह नमाज के समय बारिश के बाद भी नमाजियों की भीड़ मस्जिद में जुटी रहीं।मौलवी ने निर्धारित समय में पर मस्जिदों में नमाज कराई गई। बारिश में भीगते हुए नमाजियों ने नमाज अदा कर अमन-चैन की दुआ मांगी। नमाज के बाद लोगों ने कुर्बानी की रस्म भी अदा की। सभी ने एक दूसरे को ईद की मुबारकबाद दी। शहर में कैला भट्टा,विजयनगर,मिर्जापुर,संजयनगर सेक्टर-23,शहीदनगर,पसौंड़ा,अर्थला,साहिबाबाद के अलावा मसूरी, डासना, मोदीनगर,मुरादनगर,लोनी आदि इलाकों में जिले में नमाज अदा की गई। मुस्लिम बाहुल्य क्षेत्रों में सुबह से ईद को लेकर रौनक दिखाई देनी लगी थी। हालांकि सुबह ही हुई बारिश ने पर्व का मजा किरकिरा कर दिया।

गुरूवार को जिले में कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच नमाज पढ़ी गई। मस्जिदों व ईदगाह के आसपास भारी संख्या में पुलिस फोर्स तैनात रहीं,वहीं,जिले में सड़कों पर कहीं भी नमाज अता नहीं की गई। बकरीद को लेकर सुबह से ही डीसीपी ग्रामीण शुभम पटेल ने एसीपी वेव सिटी के साथ मसूरी,डासना समेत अन्य इलाकों में भ्रमण किया। बकरीद को लेकर पुलिस ने मस्जिद,ईदगाहों समेत मिश्रित आबादी वाले क्षेत्रों में पहले ही जायजा लिया था। एडिशनल पुलिस कमिश्नर दिनेश कुमार पी ने बताया कि जिले में शांतिपूर्ण तरीके से ईद का पर्व संपन्न कराने के लिए पहले ही सभी थाना प्रभारियों,एसीपी अधिकारियों को निर्देश दिए गए थे। वहीं,थाना स्तर पर पहले ही शांति समिति की बैठक आयोजित कराई गई थी। सुरक्षा की दृष्टि से जिले में धारा-144 लागू की गई है। शांति व्यवस्था को खराब करने वालों का पहले ही पिछले पांच साल का रिकॉर्ड खंगाल लिया था। पुलिस की इन पर भी खुफिया नजर रहीं। जिले में हालांकि शांतिपूर्ण तरीके से ईद का त्योहार संपन्न हो गया।

2000 से अधिक पुलिसकर्मियों ने संभाली सुरक्षा की कमान
सुरक्षा के लिहाज से जिलेभर में 2000 से अधिक पुलिसकर्मी तैनात किए गए थे। वहीं, 45 क्यूआरटी टीम का भी गठन किया गया था। ताकि कहीं भी कोई अप्रिय घटना होने पर तत्काल कार्रवाई की जा सकें। वहीं,कैला भट्टा में एडीएम सिटी गंभीर सिंह, डीसीपी नगर निपुण अग्रवाल, एसीपी सलोनी अग्रवाल व कोतवाली प्रभारी महेश सिंह राणा पुलिस फोर्स के साथ मुस्तैद रहे। जिले भर में पुलिस-प्रशासन के अधिकारियों एवं पुलिस फोर्स की कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच शांतिपूर्ण तरीके से नमाज अता की गई।

अकीदतमंदों ने ईदगाह के मैदान और मस्जिदों में नमाज अता की और दुआ में मुल्क के अमनो अमान और तरक्की को हजारों हाथ उठे। नमाज अता करने के बाद मुस्लिम समुदाय के लोगों ने एक-दूसरे को गले लगाकर ईद की मुबारकबाद दी। इसके बाद घरों में कुर्बानी दी गई। मुस्लिम समुदाय के बच्चों, बच्चों, महिलाओं, पुरुषों एवं युवाओं में ईद पर्व को लेकर उत्साह देखा गया। शहर के अलावा लोनी, मोदीनगर, मुरादनगर,डासना, मसूरी, पसौंडा, साहिबाबाद आदि इलाकों में शांतिपूर्ण तरीके से ईद का पर्व मनाया गया। ईदगाह व मस्जिदों में सुरक्षा व्यवस्था के लिए एसीपी से लेकर थाना प्रभारी कमान संभाले हुए मुस्तैद रहे।