12 अगस्त को नेपाल में होने वाले भारत महोत्सव में शामिल होंगे तरुण मिश्र

-संविदा शास्त्री अर्जुन प्रसाद बास्तोला से मुलाकात ब्रह्म समाज के हितों को लेकर की चर्चा

उदय भूमि संवाददाता
काठमांडू। ब्रह्म समाज के उत्थान और सामाज कल्याण को लेकर गुरुवार से एक बार फिर अखिल भारतवर्षीय ब्राह्मण महासभा के पूर्व महामंत्री सह दधिमथी गौ सेवा नेपाल के अंतरराष्ट्रीय संरक्षक एवं ब्राह्मण सेवक तरुण मिश्र ने चार दिवसीय नेपाल का दौरा शुरु कर दिया है। दौरे के पहले दिन गुरुवार को नेपाल की राजधानी काठमांडू पहुंचे। इस दौरान वह प्रधानमंत्री, राष्ट्रपति से मुलाकात कर भारत-नेपाल रिश्तों की मजबूती को लेकर चर्चा एक बार फिर से होगी।

तरुण मिश्र ने इस दौरान यात्रा के पहले दिन अखिल भारतवर्षीय ब्राह्मण महासभा के प्रबुद्ध प्रकोष्ठ के संयोजक संविदा शास्त्री अर्जुन प्रसाद बास्तोला से मुलाकात की। इण्डियन सिटीजन एसोसिएशन ऑफ नेपाल एवं भारतीय दूतावास द्वारा आयोजित 12 अगस्त को भारत महोत्सव में भी शामिल होंगे। तरुण मिश्र ने कहा जिस तरह से देश में ब्रह्म समाज के कल्याण के लिए ब्राह्मण कल्याण बोर्ड के गठन की मांग की जा रही है। उसी तरह नेपाल में भी ब्रह्म समाज के कल्याण को लेकर चर्चा होगी। गौरतलब हो कि तरुण मिश्र इससे पूर्व भी ब्रह्म समाज के हितों को लेकर कई देश विदेश का दौरा कर चुके है।