टीम इंडिया ने रचा इतिहास, पीएम भी खुश

ब्रिसबेन के मैदान पर आस्ट्रेलिया को धो डाला

नई दिल्ली। टीम इंडिया ने ब्रिसबेन के मैदान पर आस्ट्रेलिया के खिलाफ ऐतिहासिक जीत दर्ज की है। इस जीत पर टीम इंडिया को चारों तरफ से बधाई मिल रही है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भी बधाई दी है। पीएम मोदी ने अपने बधाई संदेश में कहा है कि मैदान पर खिलाड़ियों में जबरदस्त जोश और जूनुन दिखा। पीएम मोदी ने सोशल मीडिया पर लिखा कि हम सब ऑस्ट्रेलिया में टीम इंडिया की जीत से बेहद उस्ताहित हैं। मैच के दरम्यान खिलाड़ियों का दृढ़ इरादा, धैर्य और दृढ़ संकल्प देखने लायक था। टीम को बधाई! आपके भविष्य के लिए शुभकामनाएं। भारतीय क्रिकेट टीम ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 2-1 से सीरीज़ जीत कर इतिहास रचा है। भारत ने आखिरी टेस्ट मैच में ऑस्ट्रेलिया को 3 विकेट से पराजित कर दिया। जीत के असली हीरो ऋषभ पंत ने 89 रन की नाबाद पारी खेली। टेस्ट क्रिकेट के इतिहास में टीम इंडिया की यह तीसरी सबसे बड़ी जीत है। भारत ने इससे पहले साल 1976 में वेस्टइंडीज़ के खिलाफ 403 रन का लक्षय प्राप्त किया था। इसके बाद साल 2008 में चेन्नई के मैदान पर भारत ने इंग्लैंड के खिलाफ 387 रन का लक्ष्य चेज़ किया था। अब ब्रिसबेन के मैदान पर ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 328 रन का टारगेट हासिल कर टीम इंडिया ने इतिहास रच दिया है। ब्रिसबेन के मैदान पर किसी भी टीम ने इतना बड़ा लक्ष्य प्राप्त नहीं किया था। इससे पहले वहां ऑस्ट्रेलिया के विरूद्ध वेस्टइंडीज़ ने 236 रन का लक्ष्य हासिल किया था। मेजबान ऑस्ट्रेलिया ने पहली पारी में 369 रन बनाए थे। जवाब में टीम इंडिया पहली पारी में 336 रन पर सिमट गई थी। इसके बाद भारतीय गेंदबाजों ने दूसरी पारी में मेजबान टीम को 294 रन पर ऑल आउट कर दिया था। इस तरह से ऑस्ट्रेलिया भारत को जीत के लिए 328 रन का लक्ष्य दे पाई, जिसे भारत ने आसानी से प्राप्त कर लिया।