सड़क सुरक्षा माह का हुआ आगाज: वाहन चालकों को पढाया यातायात नियमों का पाठ

गाजियाबाद। सड़क हादसों के लिए कोई एक कारण जिम्मेदार नहीं है। तमाम वजहों में ज्यादातर हादसे यातायात नियमों के उल्लंघन करते हुए नशे में या तेज रफ्तार वाहन चलाने से होती है। इसके साथ ही सड़कों के किनारे पार्किंग, जर्जर वाहन, टूटी-फूटी सड़कें, बड़े स्पीड ब्रेकर, खराब ट्रैफिक व्यवस्था, संसाधनों का अभाव आदि हादसों को दावत देते हैं। कुछ हादसे नियमों का पालन करने से रोके जा सकते हैं। भारत में सड़क सुरक्षा के बारे में जागरूकता पैदा करने और सड़क दुर्घटनाओं को कम करने के उद्देश्य से सोमवार को राष्ट्रीय सड़क सुरक्षा माह का आगाज हुआ।

कार्यक्रम का शुभारंभ सड़क सुरक्षा जागरूकता से संबंधित प्रचार वाहन एवं एनसीसी क्रेडिट कार्ड एवं इंटर कॉलेज के विद्यार्थियों के साथ वॉकथान रैली से किया गया। रैली में कुल 200 लोगों ने प्रतिभाग किया। यह रैली रामलीला मैदान कवि नगर, गाजियाबाद से प्रारंभ होकर पुराना रोडवेज बस अड्डा, गाजियाबाद तक संपन्न हुई। रैली को संबोधित करते हुए पुलिस अधीक्षक यातायात रामानंद कुशवाहा ने कहा सड़क पर चलने के दौरान जो वाहन सवार यातायात नियमों का पालन नहीं करते हैं वह न केवल स्वयं बल्कि परिवार की जिदगी भी जोखिम में डालते हैं।

सड़क पर वाहन चलाने के दौरान सीट बेल्ट, हेलमेट सहित अन्य सुरक्षा मानकों का पालन किया जाए तो होने वाली दुर्घटनाओं को काफी हद तक रोका जा सकता है। वरिष्ठ एआरटीओ आर के सिंह ने कहा यातायात नियमों का हर व्यक्ति को पालन करना चाहिए। पुलिस की ओर से की गई कार्रवाई उनके हित में होती है। इस दौरान विश्वजीत प्रताप सिंह, राघवेंद्र सिंह, क्षेत्राधिकारी यातायात महिपाल सिंह, पीटीओ संदीप जायसवाल, यातायात निरीक्षक बबलू गुप्ता सहित कई अधिकारियों ने प्रतिभाग किया।