संपूर्ण समाधान दिवस में जिलाधिकारी ने लाभार्थियों को बांटे आयुष्मान कार्ड

-पूर्ण गुणवत्ता के साथ किया जाये समस्याओं का निस्तारण: राकेश कुमार सिंह

गाजियाबाद। तहसील मोदीनगर में जिलाधिकारी राकेश कुमार सिंह की अध्यक्षता में जनता की समस्याओं का त्वरित गति के साथ निस्तारण के उद्देश्य की पूर्ति के लिए शनिवार को सम्पूर्ण समाधान दिवस का आयोजन किया गया। कार्यक्रम प्रत्येक माह के पहला और तीसरा शनिवार को आयोजित किया जाता है।
जिलाधिकारी राकेश कुमार सिंह ने मौके पर आए लोगों की समस्याओं को सुना जिनमें से कुछ समस्याओं का मौके पर ही निस्तारण भी किया। समाधान दिवस के दौरान जिलाधिकारी ने आयुष्मान भारत योजना के तहत लाभार्थियों को आयुष्मान भारत के कार्ड भी बांटे। जिन लोगों को पहले आयुष्मान भारत कार्ड के मिले जिलाधिकारी ने उनसे वार्ता की। उन्होने आयुष्मान भारत के तहत कार्डधारकों को पूछा कि क्या उन्हें कार्ड मिलने का बाद योजनाओं का लाभ मिला। जिस पर कार्डधारकों ने खुशी से जाहिर करते हुए कहा कि जिलाधिकारी और योगी सरकार का अभिनन्दन करते धन्यवाद करते है। उन्होने कहा कि मुख्यमंत्री द्वारा चलाई जा रही योजनाओं को जिलाधिकारी महोदय के दिशा-निर्देशों के चलते पात्र लाभार्थियों को योजनाओं का लाभ मिल रहा है। जिसके वे योगी सरकार और जिलाधिकारी के आभारी हैं।

जिलाधिकारी ने सम्पूर्ण समाधान दिवस के दौरान विभागीय अधिकारियों आदेशित करते हुए कहा कि योगी आदित्यनाथ सरकार की प्रथम प्राथमिकता जनता की समस्याओं का त्वरित कार्यवाही से निस्तारण करना है इसी के अनुरूप हम सभी को कार्य करना है। जिलाधिकारी ने कहा कि त्वरित कार्यवाही करते हुए आई हुई समस्याओं का निस्तारण किया जाये। कहा कि कोई भी फरियादी समस्या के समाधान के उद्देश्य से ही सरकारी कार्यालयों में आता है। इसलिए जनता की समस्या का समाधान करना हम सबके लिए सर्वोपरि है। कोई भी फरियादी तहसील दिवस/किसी भी कार्यालय से निराश होकर नहीं जाना चाहिए।

पारदर्शिता के आधार पर संबंधित को नियमानुसार न्याय दिया जाए जब तक फरियादी द्वारा की गई शिकायत के समाधान से पूर्ण संतुष्ट नहीं हो जाएं तब तक शिकायत का समाधान नहीं माना जाएगा। संपूर्ण समाधान दिवस मोदीनगर में कुल 51 शिकायतें प्राप्त हुई। जिनमें से 4 शिकायतों का मौके पर निस्तारण किया गया। जिलाधिकारी ने शेष शिकायतों के सम्बंध में सम्बंधित विभागीय अधिकारियों को निर्देश दिए कि इनका जल्द से जल्द निस्तारण किया जाए। सम्पूर्ण समाधान दिवस में पीएन दीक्षित जिला परियोजना निदेशक, राम जतन मिश्रा उपनिदेशक कृषि, प्रदीप कुमार द्विवेदी जिला पंचायत राज अधिकारी, सुधीर त्यागी जिला विकलांग कल्याण अधिकारी सहित अन्य विभाग के अधिकारी और उनके प्रतिनिधि मौजूद रहे।