मंगलवार को नहीं खुलेंगे सैलून और ब्यूटी पार्लर, गाजियाबाद में बाजारों के खुलने और बंद होने का नया नियम हुआ जारी, जानिये किस दिन बंद रहेंगी आपकी कॉलोनी की दुकान

उदय भूमि ब्यूरो
गाजियाबाद। कोरोना संक्रमण की वजह से अस्त-व्यस्त हो चुके कारोबार को फिर से पटरी पर लाने की तैयारी शुरू हो गई है। अनलॉक-4 में कोरोना से जंग लड़ते हुए धीरे-धीरे कारोबार को मिलने वाली छूट बढ़ाई जा रही है। हॉट सिटी गाजियाबाद में मार्केट की साप्ताहिक बंदी को लेकर नया रोस्टर जारी कर दिया गया है। प्रशासन द्वारा दुकानों को खालने को लेकर बनाए गए नये नियम के तहत जिले भर में सैलून और ब्यूटी पार्लर मंगलवार को बंद रहेंगे। इसके अलावा अलग-अलग कॉलोनियों में अलग-अलग दिन साप्ताहिक बंदी होगी। जिला प्रशासन ने जिले में बाजारों की साप्ताहिक बंदी का रोस्टर जारी कर दिया है। डिस्ट्रिक्ट मजिस्ट्रेट डॉ. अजय शंकर पांडेय के आदेश पर बाजारों का यह नया रोस्टर जारी किया गया हैं।

नहीं दिया हफ्ता तो पार्षद ने किया जानलेवा हमला

इसके तहत कौन-कौन बाजार किस दिन बंद रहेंगे। लोनी से लेकर मोदीनगर, मुरादनगर, पतला, निवाड़ी, फरीदनगर,शहर में साप्ताहिक बंदी तय कर दी गई है। रोस्टर के तहत जिले में अलग-अलग कारोबार एवं अलग-अलग क्षेत्र के लिए रविवार के अलावा मंगलवार, बुधवार और शुक्रवार को साप्ताहिक बंदी निर्धारित की गई है। जिला प्रशासन द्वारा जारी किए गए नये रोस्टर के बाद अब इसे सख्ती से लागू कराने की तैयारी की गई है। नियम का उलंघन करने वालों से सख्ती से निपटा जाएगा। मॉनिटरिंग टीम निगरानी करेगी और प्रशासनिक दस्ता नियम के उलंघन्न पर कार्रवाई करेगा।

जानिये किस दिन कहां होगी बंदी
रविवार- गाजियाबाद मेन शहर में किराना मंडी रामनगर, पालिका बाजार जीटी रोड, नवयुग मार्केट थोक विक्रेता, लोहा व्यापारी, फोटो स्टेट। इसके अलावा बिना बिजली वाली मैन्यूफेक्चर इंडस्ट्रीज। मोहननगर में मै. बाटा इंडिया लि. (डिपो), इन्डो बुल्गर फूड कम्पाउंड मेरठ रोड गाजियाबाद स्थित समस्त वाणिज्यिक प्रतिष्ठान, मै. डाबर इंडिया लि. कारपोरेट कार्यालय कौशाम्बी एवं मुरादनगर में हैंडलूम व पावरलूम कारखाने रविवार को बंद रहेंगे।

मंगलवार- समस्त नाई की दुकान एवं ब्यूटी पार्लर, गाजियाबाद मुख्य शहर की दुकान व वाणिज्य प्रतिष्ठान जहां बिजली या बिना बिजली से कार्य होते हैं, नवयुग मार्केट की अन्य दुकानें, मोदीनगर में मंगलवार को सभी दुकान व वाणिज्य अधिष्ठान बंद रहेंगे। मुरादनगर में मंगलवार को बिजली से चलने वाले प्रतिष्ठान बंद रहेंगे।

बुधवार- हिंडन पार की समस्त दुकानें एवं वाणिज्यिक प्रतिष्ठान बंद रहेंगी।

आपके मकान का नगर निगम करायेगा जीआईएस सर्वे

बृहस्पतिवार- मुरादनगर, पतला निवाड़ी, फरीदनगर में सभी दुकानें एवं व्यापारिक प्रतिष्ठान।

शुक्रवार- लोनी में शुक्रवार की साप्ताहिक बंदी रहेगी। सभी दुकान एवं वाणिज्य अधिष्ठान जहां बिना बिजली की सहायता से कार्य होता है। मोदीनगर में शुक्रवार को मै. मोदी स्पिनिंग एवं वीविंग मिल्स के सामने स्थित दुकानों के साथ गोविंदपुरी व हरमुख पुरी की समस्त दुकान व वाणिज्य अधिष्ठान।

बिजली से चलने वाले प्रतिष्ठान बिजली विभाग के अनुसार रहेंगे।