अंग्रेजों के जमाने के टॉउन हॉल की बदलेगी सूरत

– लगभग 100 साल पुराना है टॉउन हॉल, मेयर और म्युनिसिपल कमिश्नर ने किया निरीक्षण

उदय भूमि ब्यूरो
गाजियाबाद। आजादी से पहले अंग्रेजों के समय में बने टॉउन हॉल बिल्डिंग के दिन जल्द बहुरेंगे। नगर निगम द्वारा टॉउन हॉल बिल्डिंग के जीर्णोद्धार की योजना बनाई जा रही है। शनिवार को गाजियाबाद की मेयर आशा शर्मा और म्युनिसिपल कमिश्नर महेंद्र सिंह तंवर ने टॉउन हॉल का निरीक्षण किया और बिल्डिंग की स्थिति का जायजा लिया। बताया जाता है कि टॉउन हॉल का निर्माण अंग्रेजों ने 1920 के आस-पास शुरू किया था और कई वर्षों में यह तैयार हुआ था। इसी बिल्डिंग से अंग्रेज गाजियाबाद एवं उसके समेत आसपास के क्षेत्रों का प्रशासन चलाते थे। देश की आजादी के बाद इस बिल्डिंग में पहले सिटी बोर्ड के आॅफिस को बनाया गया था। बाद में नगर निगम बनने पर मेन कार्यालय नवयुग मार्केट में शिफ्ट हो गया और टॉउन हॉल सिटी जोन का कार्यालय बनकर रह गया।
शनिवार को मेयर आशा शर्मा और म्युनिसिपल कमिश्नर महेंद्र सिंह तंवर के टाउन हॉल पहुंचने पर पार्षद राजीव शर्मा ने बुके भेंटकर दोनों का स्वागत किया। निरीक्षण के दौरान सिटी जोन प्रभारी सुधीर कुमार शर्मा, एसबीएम के नोडल अधिकारी अरूण कुमार मिश्रा, चीफ इंजीनियर मोइनुद्दीन आदि मौजूद रहे। मेयर ने टाउन हॉल की हालत देखकर निराशा जताई। बिल्डिंग की जर्जर हालत और जगह-जगह से दीवारों में दरार आने के साथ बदहाल देखकर मेयर और म्युनिसिपल कमिश्नर ने इसका जीर्णोंद्वार करने का निर्णय लिया। सिटी जोन के कर्मचारियों ने भी मेयर और म्युनिसिपल कमिश्नर का स्वागत किया। म्युनिसिपल कमिश्नर ने चीफ इंजीनियर को टॉउन हॉल का जीर्णोंद्वार कराने को लेकर प्रस्ताव तैयार करने को कहा। कार्यालय का जीर्णोद्धार कर इस ऐतिहासिक विरासत को सहेजा जाएगा। निरीक्षण के दौरान क्षेत्रीय पार्षद एवं स्थानीय लोगों ने स्कूल के पास कूड़े घर की शिकायत करते हुए कूड़ा घर हटाने की मांग की। इसके बाद इस कूड़ा घर को विलोपित कूड़ा घर बनाने का निर्देश दिया गया।