धंधे पर आई मंदी की मार, बाजार में ग्राहकों का है टोटा

-केवल अति आवश्यक सामानों की हो रही बिक्री

उदय भूमि ब्यूरो
पिलखुवा। शहर में बाजारों को खोलने  की पूरी छूट दे दी गई है। दुकानदार भी सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करते हुए अपनी दुकानें खोल रहे हैं। लेकिन यदि दुकानदारों की माने तो बाजार में ग्राहकों का टोटा है। जिसके कारण धंधे पर मंदी की मार है। उदय भूमि ने पिलखुवा नगर के किराना, रेडिमेड गारमेंट्स, खाद एवं पेस्टिसाइड्स, बिल्डिंग मैटेरियल स्टोर संबंधित विक्रेताओं से बातचीत की। जानिए उनके विचार।

गांधी बाजार स्थित किराना व्यापारी राम कुमार मित्तल कहते हैं। कि किराने का सामान की खरीदारी  हर एक आदमी की पहली जरूरत होती है। लेकिन उसके बावजूद केवल मुख्य रूप से काम आने वाली चीजों को ही थोड़ी-थोड़ी मात्रा में लोग खरीदते हैं। जिससे काम में अभी पहले जैसी बात नहीं है।काम का मंदा है ।अभी बाजार में ग्राहकों का आना जाना कम है।जिस कारण काम मंदा ही है।

जवाहर बाजार के रेडीमेड गारमेंट शॉप के प्रोपराइटर कुलदीप गुप्ता कहते हैं की लॉकडाउन के बाद दुकान खोलने के बाद थोड़ा काम ठीक था लेकिन गत दिनों सरादों में काम बिल्कुल ना के बराबर रहा। फिलहाल भी उनकी शॉप पर पहले के मुकाबले 20 से 25 फिसदी ग्राहक आते हैं जिससे गुजारा करना कठिन है।

खाद बीज एवं पेस्टिसाइड्स के विक्रेता मनोज चौहान कहते हैं की खाद की तो उपलब्धता ही नहीं है।और पेस्टिसाइड्स बीज का काम भी पहले की बनिस्बत कम है। संभवतया 15 अक्टूबर के बाद बुवाई प्रारंभ होने पर कुछ काम निकले और हालात सामान्य हो जाए।

 

नगर के जीटी रोड स्थित प्रमुख व्यापारी अनुराग गर्ग बताते हैं की फिलहाल सेनेटरी टाइल्स अथवा फिटिंग से काम में बहुत मंदी आई है। ग्राहक केवल रिपेयर या इमरजेंसी सेवाओं के लिए ही दुकान पर आते हैं। अभी लोगों पर पैसे की कमी अथवा कोरोना से बचाव के कारण ग्राहक का बाजार में कम आना दुकानदारी को प्रभावित कर रहा है।