शहर की सफाई व्यवस्था में ना रहे कोई कमी: विक्रमादित्य सिंह मलिक

शहर की सफाई व्यवस्था का म्युनिसिपल कमिश्नर ने लिया जायजा
-लापरवाह एसएफआई एवं सफाई नायकों को 2 दिन में सफाई व्यवस्था दुरुस्त करने के दिए निर्देश

गाजियाबाद। शहर की स्वच्छता एवं सुंदरता बढ़ाने के साथ-साथ शहर की सफाई व्यवस्था को और बेहतर बनाने के लिए म्युनिसिपल कमिश्नर विक्रमादित्य सिंह मलिक का निरीक्षण का दौर लगातार जा रही है। एक तरफ जहां सफाई व्यवस्था में जुटे सफाई मित्रों को प्रोत्साहित कर रहे हैं। वहीं सफाई व्यवस्था में लापरवाह कर्मचारी एवं अधिकारियों के खिलाफ कार्रवाई कर रहे है। म्युनिसिपल कमिश्नर के सख्त तेवर देख लापरवाही कर्मचारियों ने भी अपने कार्यों में सुधार करना शुरू कर दिया है। सोमवार को म्युनिसिपल कमिश्नर विक्रमादित्य सिंह मलिक ने वसुंधरा जोन स्थित सेक्टर-1, 5 एवं 10 के साथ-साथ मुख्य मार्ग अटल चौक मुख्य मार्ग, बुद्ध चौक की सफाई व्यवस्था का निरीक्षण किया।

निरीक्षण के दौरान जहां वसुंधरा के सेक्टर-1, 5 अटल चौक एवं बुद्ध चौक के साथ-साथ बाजारों में सफाई व्यवस्था दुरुस्त मिली तो वहीं सेक्टर 10 की सर्विस लाइन पर सफाई व्यवस्था में लापरवाही देख एसएफआई एवं सफाई नायकों को 2 दिन का समय देते हुए व्यवस्था दुरुस्त करने के सख्त निर्देश दिए। भ्रमण के दौरान मौके पर बाजारी क्षेत्र, मुख्य मार्ग, वार्ड की आंत्रिक गली व सर्विस लाइन की सफाई व्यवस्था दूरस्थ करने के निर्देश दिए। म्युनिसिपल कमिश्नर विक्रमादित्य सिंह मलिक का कहना है कि शहर की सफाई व्यवस्था को बेहतर बनाने के लिए प्रतिदिन कार्रवाई जा रही है और लापरवाह अधिकारी एवं कर्मचारियों पर कार्रवाई भी की जा रही है। शहर की सफाई व्यवस्था में किसी भी प्रकार की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी।

शहर की सफाई व्यवस्था अब कागजों तक सीमित नहीं रहनी चाहिए, धरातल पर उतरकर कार्य करना होगा।
उन्होंने लापरवाह अधिकारी एवं कर्मचारियों को चेतावनी देते हुए कहा कि कार्य में सुधार करें, नहीं तो कार्रवाई में देरी नहीं होगी। अब सिर्फ हाजिरी लगाने से काम नहीं चलेगा। शहर को स्वच्छ रखना निगम की जिम्मेदारी है। जिसमें खिलवाड़ बर्दाश्त नहीं होगा। शहर का निरीक्षण लगातार जारी रहेगा। साथ ही अधिकारियों को भी लगातार निरीक्षण करने के निर्देश दिए। कॉलोनी की प्रत्येक गली में एंटी लार्वा दवा का छिड़काव व फॉगिंग अभियान में तेजी दिखाने के स्वास्थ्य विभाग को निर्देश दिए। साथ ही लोगों को इससे जागरूक भी किया जाए। इस मौके पर नगर स्वास्थ्य अधिकारी डॉक्टर मिथिलेश कुमार, जोनल सेनेटरी इंस्पेक्टर पवन व अन्य टीम उपस्थित रही।