जीडीए सचिव के निरीक्षण में 22 कर्मचारी मिले अनुपस्थित

-लेट-लतीफ कार्यालय पहुंचने वाले कर्मचारियों पर होगी कार्रवाई

गाजियाबाद। जीडीए में कार्यरत कर्मचारियों के कार्यालय में लेट-लतीफी से पहुंचने के क्रम में अब कार्रवाई होना शुरू हो गई है। सोमवार को जीडीए सचिव राजेश कुमार सिंह ने जीडीए के विभिन्न अनुभाग की उपस्थिति रजिस्टर को सुबह 11.40 बजे चेक किया। इस दौरान विभिन्न अनुभाग के 22 कर्मचारी अनुपस्थित पाए गए। जीडीए सचिव के निरीक्षण में यह सभी कार्यालय में उपस्थित नहीं थे। उन्होंने बताया कि सोमवार को उपस्थित पंजिका सुबह 10:30 बजे से 10.40 बजे के बीच की जांच गई। जांच में अनुपस्थिति पाए गए इन सभी कर्मचारियों के सम्मुख अनुपस्थित क्रॉस अंकित किया गया।

उन्होंने कड़ी नाराजगी जताते हुए कहा कि पूर्व में ही समय पर कार्यालय में समय पर आने के निर्देश दिए जाते रहे है। ऐसे में सभी कर्मचारी पत्र प्राप्त होने से तीन दिन अंदर अपना स्पष्टीकरण पेश करें। उन्होंने कहा कि इसके लिए विलंब से आने के कारण आपके विरुद्ध कार्यवाही प्रस्तावित की जाए। अगर संतोषजनक उत्तर नहीं मिला तो संबंधित कर्मचारी के खिलाफ नियमानुसार कार्रवाई की जाएगी। जीडीए ओएसडी गुंजा सिंह ने बताया कि सचिव द्वारा की गई पंजिका रजिस्टर की जांच में 22 कर्मचारी अनुपस्थित पाए गए।

इनमें ड्राफ्ट मैन सुमन, राम मेहर गिरि, अजय पाल सिंह, अनुचर अंकित कुमार,वर्कमेट गुलशन कुमार एवं कनिष्ठ लिपिक राम मिलन यादव,कनिष्क सिंह, धर्मेंद्र त्यागी, विनीत कुमार, राम आशीष मिश्रा, रविंद्र शर्मा गुड्डू, सतीश तिवारी, विनोद मिश्रा, शिवनंदन त्यागी, लाल बिहारी यादव, मनोज शर्मा, मेमकला, जटा शंकर मिश्रा, नरेंद्र बहादुर, मुनेश पाल सिंह, गरिमा त्यागी शामिल है। इन सभी को नोटिस जारी तीन दिन के अंदर अपना स्पष्टीकरण देने के लिए आदेशित किया गया है।