लोकसभा चुनाव की तैयारी को लेकर नगर आयुक्त ने ली अधिकारियों की बैठक

-हर विधानसभा में की जाए मॉडल बूथ एवं पिंक बूथ की व्यवस्था: विक्रमादित्य सिंह मलिक
-3198 पोलिंग बूथों पर होगी सुदृढ़ व्यवस्था, निगम सीमा में बनेंगे 413 मतदान केंद्र

गाजियाबाद। लोकसभा चुनाव के चलते नगर निगम सीमा क्षेत्र में बनने वाले 413 मतदान केंद्रों और 3198 पोलिंग बूथों पर व्यवस्था सुदृढ़ होने के साथ प्रत्येक विधानसभा क्षेत्र में मॉडल व पिंक बूथ भी अवश्य बनाए जाएंगे। शनिवार को नगर निगम मुख्यालय स्थित सभागार में नगर आयुक्त विक्रमादित्य सिंह मलिक ने मोदीनगर एसडीएम डॉ. पूजा गुप्ता, अपर नगर आयुक्त अरूण यादव, नगर निगम के चीफ इंजीनियर एनके चौधरी, जलकल महाप्रबंधक केपी आनंद,नगर स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. मिथिलेश कुमार, प्रकाश प्रभारी आश कुमार एवं तहसीलदार रवि सिंह, विकास खंड अधिकारी, नगर पालिका परिषद व नगर पंचायत के अधिशासी अधिकारी, निर्माण विभाग के अवर अभियंता आदि अधिकारियों के साथ बैठक करते हुए मतदेय स्थलों पर सुदृढ़ व्यवस्था करने को लेकर योजना बनाई गई। नगर आयुक्त विक्रमादित्य सिंह मलिक जनपद के बूथ प्रभारी है। इनकी देखरेख में नगर निगम सीमा अंतर्गत 413 मतदान केंद्रों के साथ-साथ नगर पालिका परिषद व नगर पंचायत क्षेत्रों में मतदान केंद्रों की व्यवस्था को सुदृढ़ कराया जाना हैं। नगर आयुक्त ने जनपद की सभी पांचों विधानसभा क्षेत्र में 841 मतदान केंद्रों पर समुचित प्रकाश व्यवस्था, शुद्ध पेयजल, शौचालय, रैंप बनाने, साफ सफाई, फर्नीचर की व्यवस्था एवं मतदाताओं के लिए प्रवेश एवं निकास द्वार, हेल्प डेस्क व सैनेज समेत अन्य आवश्यक व्यवस्थाओं को सुदृढ़ बनाने के लिए अधिकारियों को निर्देश दिए। एक टीम के रूप में प्रशंसनीय कार्य करने के लिए प्रोत्साहित भी किया।

निगम के अपर नगर आयुक्त अरुण यादव ने बताया कि नगर आयुक्त की अध्यक्षता में लोकसभा चुनाव के चलते मतदान स्थलों को व्यवस्थित करने के लिए बैठक हुई। इसके तहत सभी अधिकारी अपने-अपने क्षेत्र में कार्य कर रहे हैं। जनपद में कुल 841 मतदान केंद्र और 3198 मतदेय स्थल बनाए गए हैं। नगर निगम सीमा क्षेत्र के अलावा मोदीनगर, मुरादनगर, लोनी, खोड़ा-मकनपुर नगर पालिका परिषद क्षेत्र में अधिशासी अधिकारियों को व्यवस्था बेहतर करने के निर्देश दिए गए। मतदेय स्थलों का लगातार निरीक्षण कर कार्रवाई करने के निर्देश दिए गए। इसी प्रकार नगर पंचायत क्षेत्र पतला, निवाड़ी, फरीदनगर और डासना के अधिशासी अधिकारियों को भी अपने-अपने क्षेत्र में मतदेय स्थलों पर व्यवस्थाओं को सुदृढ़ करने के लिए निर्देशित किया गया। नगर आयुक्त विधानसभा लोनी, मुरादनगर, साहिबाबाद, गाजियाबाद सदर और मोदीनगर क्षेत्र के मतदान केंद्रों की जिम्मेदारी बखूबी निभा रहे हैं। इन पांचों विधानसभा क्षेत्र में एक-एक पिंक बूथ तथा मॉडल बूथ बनाने एवं पूर्ण रूप से व्यवस्थित तथा सुसज्जित करने के लिए भी अधिकारियों को निर्देश दिए गए। मोदीनगर एसडीएम पूजा गुप्ता को इसकी जिम्मेदारी सौंपी गई।

सदर तहसीलदार रवि सिंह व नगर निगम के सहयोग से बूथों को आकर्षक बनाया जाएगा। बैठने के लिए महिलाओं के लिए बच्चों के साथ आती है तो उनके लिए अलग से व्यवस्था,दिव्यांग जनों के लिए व्यवस्था युक्त बूथ बनाए जाएंगे। नगर आयुक्त ने निगम के चीफ इंजीनियर एनके चौधरी, जलकल महाप्रबंधक केपी आनंद, प्रकाश प्रभारी आस कुमार, नगर स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. मिथिलेश कुमार को मतदेय स्थल पर रैंप बनाने, शुद्ध पेयजल एवं आवश्यकता के अनुसार मोबाइल टॉयलेट की व्यवस्था, प्रकाश व्यवस्था को बेहतर करने के निर्देश दिए। अवर अभियंता सभी मतदेय स्थलों का निरीक्षण कर चुके हैं। बैठक में नगर आयुक्त ने अधिकारियों से सुझाव लेते हुए और अधिक बेहतर कार्य करने की योजना बनाई। मतदाताओं की सुविधा के लिए मतदान केंद्रों पर संबंधित निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण अधिकारी, सहायक निर्वाचक अधिकारी, सुपरवाइजर, बीएलओ के नाम व मोबाइल नंबर का विवरण एवं लेखन कार्य भी तेजी से करने के लिए निर्देश दिए गए।