श्री बद्रीनाथ धाम की तर्ज पर गाजियाबाद में बनेगा उत्तरांचल भवन : डॉ. नितिन गौड़

-नंदग्राम में 1661.90 वर्ग मीटर भूमि पर तेजी से चल रहा उत्तरांचल भवन का निर्माण

गाजियाबाद। नगर निगम द्वारा नंदग्राम में निर्माण कराए जा रहे उत्तरांचल भवन का श्री बद्रीनाथ धाम की तर्ज पर निर्माण किया जा रहा है। शनिवार को नगर आयुक्त डॉ. नितिन गौड़ ने उत्तरांचल भवन के निर्माण कार्य का मौके पर जाकर उत्तरांचल समाज की समितियों के साथ निरीक्षण किया। मौके पर निर्माण कार्य तेजी से होता पाया गया। नगर निगम द्वारा नंदग्राम में 1661.90 वर्ग मीटर भूमि पर इस उत्तरांचल भवन का निर्माण कराया जा रहा है। इसके ग्राउंड फ्लोर पर स्लैब डालने का कार्य पूरा हो चुका है, जबकि फर्स्ट फ्लोर पर शटरिंग लगाए जाने के बाद लेंटर डाला जाएगा। उत्तरांचल समाज की समितियों के पदाधिकारियों की वहीं पर बैठक भी की गई। नगर आयुक्त के निर्देशन में तेजी से चल रहे भवन के निर्माण कार्यों की सराहना करते हुए समितियों के पदाधिकारियों ने निगम टीम का धन्यवाद जताया।

नगर निगम के चीफ इंजीनियर एनके चौधरी ने उत्तरांचल समिति के पदाधिकारियों को उत्तरांचल भवन की प्रगति के बारे में अवगत कराया। उन्होंने बताया कि श्री बद्रीनाथ धाम के रूप रंग जैसा उत्तरांचल भवन का निर्माण किए जाने का प्रयास है। इसमें प्रथम मंजिल पर चार कमरे और एक वीआईपी रूम का निर्माण किया गया है। इसमें 120 लोगों के बैठने के लिए हॉल भी बनाया गया है। जबकि ग्राउंड फ्लोर पर 500 लोगों के बैठने के लिए हॉल बनाया गया है। भवन में रसोई आदि का निर्माण कार्य जारी है। समिति के पदाधिकारियों ने स्टेज बनाने की मांग की। इस पर नगर आयुक्त ने निर्माण विभाग के चीफ इंजीनियर को स्टेज बनाने के निर्देश दिए।

नगर आयुक्त ने समिति के पदाधिकारियों को निर्धारित समय में उत्तरांचल भवन का निर्माण कार्य पूरा करने का आश्वासन दिया। उत्तरांचल भवन में राजस्थान से पत्थर मंगवाकर लगाए जा रहे है। गुणवत्तापूर्ण तरीके से इस भवन का निर्माण किए जाने को लेकर निगम के इंजीनियर नजर बनाए हुए हैं। ताकि उत्तरांचल समाज के लोगों को जल्द इस भवन की सुविधा मिल सकें। इस दौरान उत्तराखंड समाज केंद्रीय समिति सेक्टर-23 संजय नगर, उत्तरांचल सदस्य एवं जन कल्याण समिति नंदग्राम, पार्वती जन कल्याण समिति सेक्टर-23 संजयनगर, उत्तरांचल क्लब वेलफेयर एसोसिएशन प्रताप विहार,उत्तराखंड जन समिति लोहिया नगर, पार्वती प्रवासी इंदिरापुरम, उत्तराखंड एकता वैशाली के पदाधिकारी उपस्थित रहे।