शातिर सास-बहू: खूबसूरती के जाल में फंसाकर युवक को लगाया 31 लाख का चूना

गाजियाबाद। खूबसूरती के जाल में फंसाकर 31 लाख रुपए हड़पने वाल वाली सास-बहु को कविनगर पुलिस ने गिरफ्तार किया है। पकड़ी गई महिलाएं पिछले एक माह से फरार चल रही थी।
पकड़ी गई महिलाएं शातिर किस्म की है, जो कि खूबसूरती के जाल में भोले-भाले लोगों को फंसाकर उनसे रुपए उधार लेने के बाद ठगी की वारदात को अंजाम देती थी। 14 दिसंबर को पीडि़त अर्पित शर्मा निवासी 105-ए सहकारीनगर ने कविनगर थाने में मुकदर्मा दर्ज कराया था। जिसमें पीडि़त द्वारा बताया गया था कि उनके पास एक वीडियो काल आई। उन्होंने काल उठाई तो दूसरी तरफ से अश्लीलता की गई। उन्होंने काल काट दी। उनके पास अगले दिन आरोपित का फोन आया और उसने अपने को यूट्यूब सेंटर से बताते हुए वीडियो वायरल करने के लिए कहा। यदि वीडियो वायरल होने से रोकना है तो चार्ज देना पड़ेगा।

इसके तत्काल बाद ही किसी और का फोन आया और उसने अपने को क्राइम ब्रांच का अधिकारी बताते हुए वीडियो डिलीट कराने के लिए कहा। धमकी दी गई कि वीडियो डिलीट नहीं हुआ तो पांच साल की जेल हो जाएगी। अलग-अलग नंबरों से आई धमकी के बाद उन्होंने बताए गए नंबरों पर करीब 31 लाख रुपये ट्रांसफर कर दिए। बाद में आरोपितों की बातों से उन्हें शक हुआ और ठगी का अहसास हुआ। इसके बाद उन्होंने पुलिस से शिकायत की। रुपए वापस मांगने पर देने से मना कर दिया और दोबारा रुपए वापस मांगने पर जान से मारने की धमकी दी गई थी। पीडि़त की शिकायत पर मुकदमा दर्ज करते हुए शनिवार को गुरमीत कौर पत्नी सुखदेव सिंह एवं मनरीत कौर पत्नी वकील सिंह पुत्र सुखदेव सिंह निवासी संतपुर कपूरकला पंजाब को गिरफ्तार किया गया।