तेहरान दौरा : ईरान के रक्षा मंत्री से राजनाथ की मुलाकात

-विभिन्न मुद्दों पर चर्चा, चीन की भी टिकी रही नजरें

उदय भूमि ब्यूरो
तेहरान। रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने ईरानी रक्षा मंत्री ब्रिगेडियर जनरल आमिर हतामी के साथ मुलाकात की। यह मुलाकात बेहद सार्थक और सफल रही। ऐसे में द्विपक्षीय संबंधों को मजबूत करने पर पर विस्तृत चर्चा हुई। भारत और चीन में लंबे समय से जारी तनातनी के बीच रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह की ईरान यात्रा को काफी महत्वपूर्ण माना गया है। इस पर विभिन्न देशों की नजरें टिकी रही। रक्षा मंत्री सिंह ने रूस की राजधानी मास्को में आयोजित शंघाई सहयोग संगठन की बैठक में भाग लिया था। 3 दिन की मास्को यात्रा के बाद लौटते समय वह शनिवार को एकाएक तेहरान पहुंच गए थे। मॉस्को में उन्होंने रूसी, चीनी और मध्य एशियाई देशों के समकक्षों से द्विपक्षीय वार्ता की थी। रक्षा मंत्री ने तेहरान यात्रा के सिलसिले में ट्वीट किया। उन्होंने बताया कि तेहरान में ईरानी रक्षा मंत्री ब्रिगेडियर जनरल आमिर हतामी से बेहद सार्थक मुलाकात हुई। ऐसे में अफगानिस्तान समेत क्षेत्रीय सुरक्षा और द्विपक्षीय सहयोग पर विचार-विमर्श किया गया। रक्षा मंत्री के कार्यालय ने भी ट्वीट कर कहा कि दोनों रक्षा मंत्रियों ने द्विपक्षीय सहयोग को आगे बढ़ाने पर चर्चा की।  अफगानिस्तान में शांति एवं स्थिरता समेत क्षेत्रीय सुरक्षा के मुद्दों पर विचारों का आदान-प्रदान किया। बता दें कि फारस की खाड़ी में पिछले कुछ समय में ईरान, अमेरिका और संयुक्त अरब अमीरात (यूएई) से संबंधित कई घटनाएं हुई हैं, जिससे क्षेत्र में तनाव बढ़ा है। भारत ने इस पर अपनी चिंता का इजहार किया था। साथ सभी मुद्दों को सम्मानजनक तरीके से निपटाने पर जोर दिया गया। रक्षा मंत्री राजनाथ की ईरान यात्रा पर चीन की भी निगाहें लगी थीं।