वार-पलटवार : बीएमसी के निशाने पर कंगना रनौत

-ऑफिस के बाद अब फ्लैट के खिलाफ नोटिस

मुंबई। बॉलीवुड अभिनेत्री कंगना रनौत का फ्लैट अब बृहन्मुम्बई महानगरपालिका (बीएमसी) के निशाने पर आ गया है। फ्लैट के भीतर कथित अवैध निर्माण के खिलाफ बीएमसी ने नोटिस जारी किया है। नोटिस में दावा है कि ऑफिस के मुकाबले फ्लैट में बीएमसी के नियमों का और भी अधिक उल्लंघन किया गया है। ऐसे में कंगना रनौत और बीएमसी के बीच टकराव और बढऩे की संभावना से इंकार नहीं किया जा रहा है। महाराष्ट्र सरकार और मुंबई पुलिस पर हमलावर होने के बाद से अभिनेत्री कंगना रनौत की मुसीबतें बढ़ रही हैं। उद्धव ठाकरे सरकार से पंगा लेने के कारण बीएमएसी ने कुछ दिन पहले कंगना के ऑफिस को तहस-नहस कर दिया था। बीएमसी का दावा था कि ऑफिस में अवैध निर्माण किया गया है। बाद में यह मामला कोर्ट में पहुंच गया। कोर्ट ने किसी भी प्रकार की तोड़-फोड़ की कार्रवाई पर रोक लगा दी थी। बीएमसी ने अब कंगना के खार (मुंबई) स्थित फ्लैट को निशाने पर लिया है। फ्लैट में कथित अवैध निर्माण के खिलाफ अभिनेत्री को नोटिस भेजा गया है। बीएमसी का कहना है कि कंगना के आफिस के मुकाबले फ्लैट में नियमों का और भी ज्यादा उल्लंघन किया गया है। कंगना के फ्लैट में अवैध निर्माण का केस कोर्ट में विचाराधीन है। इस केस की सुनवाई 25 सितम्बर को होनी है। बीएमसी का कहना है कि कंगना के फ्लैट खरीदने के 5 साल बाद 13 मार्च 2018 में इन फ्लैट्स के भीतर अवैध निर्माण की शिकायत मिली थी। शिकायत के बाद 26 मार्च 2018 में बीएमसी की टीम ने कंगना के फ्लैट्स का मुआयना किया था। बाद में बीएमएसी ने योजना से परे जाकर अनधिकृत निर्माण के लिए एमआरटीपी अधिनियम के तहत  नोटिस भेजा था, जिसे 27 मार्च 2014 को बीएमसी ने अनुमति दी थी।