हैप्पी जूस कॉर्नर की आड़ में चला रहा था शराब की कैंटीन, बिना लाइसेंस के पिला रहा था शराब

-बिना लाइसेंस के शराब पिला रहा जूस कॉर्नर मालिक गिरफ्तार

गाजियाबाद। लोकसभा चुनाव के तहत अवैध शराब की धरपकड़ के लिए अभियान जोरों पर चल रहा है। अभियान के तहत आबकारी विभाग की टीम भी पूरे जोश के साथ शराब तस्करों को जनपद से खदेड़ने के लिए मैदान में उतर चुका है। अभियान के तहत आबकारी विभाग की टीम ने ऐसे ही एक शराब तस्कर को पकड़ा है। जो जूस की आड़ में अवैध रुप से लोगों को जूस की जगह शराब का सेवन कराता। दरअसल पकड़ा गया आरोपी बिना लाइसेंस के दुकान के पीने बने गोदाम में अवैध रुप से कैंटीन चला रहा था। जिससे आबकारी विभाग के राजस्व को हानि हो रही थी। जैसे-जैसे लोकसभा चुनाव की तारीख नजदीक आ रही है, वैसे आबकारी विभाग भी अपनी तैयारियों में तेजी से जुट गया है। बाहरी राज्यों की शराब हो या फिर क्षेत्र में चोरी-छिपे शराब तस्करी करने वालों को उनके बिल से निकाल कर उनकी सही जगह पहुंचाया जा रहा है।

साथ ही शराब तस्करी के मामले में जेल से छूट कर आए तस्करों की कुंडली खंगालने के साथ उन पर अपनी निगरानी तेज कर दी है। जिससे आगामी लोकसभा चुनाव को सकुशल संपन्न कराया जा सकें। चुनाव के दौरान शराब की खपत बढ़ती है तो इसकी वजह है वोटरों को अपने पाले में लाने के लिए शराब का बेतहाशा इस्तेमाल। तमाम उम्मीदवार शराब के शौकीनों को मुफ्त में खान-पान की व्यवस्था करते हैं, शराब माफियाओं के जरिए पीने का इंतजाम किया जाता है। अबकी भी ऐसा होगा इसलिए आबकारी विभाग भी अलर्ट है। हर चुनाव में शराब माफिया अवैध शराब खपाने का भरपूर प्रयास करते हैं। वैसे भी गाजियाबाद को पूर्व में अवैध शराब का गढ़ माना जाता था, मगर अब ऐसा नहीं है। पिछले कई वर्षों से गाजियाबाद में अब शराब माफिया अपना पैर जमाने का प्रयास तो कर रहे है, मगर आबकारी विभाग की कार्रवाई को देखकर वह भी अब कदम रखने से डर रहे है। शराब तस्करों पर नकेल कसने और उन्हें गाजियाबाद से खदेडऩे की कमान आबकारी अधिकारी संजय कुमार ने बखूबी संभाली हुई है। चुनाव में बढ़ती खपत को देखते हुए आबकारी विभाग की टीमें दिन के साथ रात में भी पूरी तरह से अलर्ट है, जो बिना आराम किए सड़कों पर उतर कर शराब तस्करों के मंसूबों पर पानी फेर रही है।

जिला आबकारी अधिकारी संजय कुमार ने बताया लोकसभा चुनाव को लेकर जनपद में अवैध शराब के खिलाफ लगातार अभियान चलाया जा रहा है। अभियान के तहत आबकारी विभाग की टीमें भी अपने-अपने क्षेत्र में दबिश एवं चेकिंग कर रही है। सोमवार रात को अभियान के तहत आबकारी निरीक्षक अनुज वर्मा की टीम द्वारा थाना मुरादनगर क्षेत्र अंतर्गत विभिन्न स्थानों पर दबिश दी गई। मुखबिर से सूचना मिली की थाना मुरादनगर के अंतर्गत रैपिड मेट्रो स्टेशन, मुरादनगर के निकट स्थित हैप्पी जूस कॉर्नर पर अवैध रुप से शराब पिलाई जा रही है। मुखबिर की सूचना पर तत्काल कार्रवाई करते हुए टीम ने उक्त जूस कॉर्नर पर दबिश दी। दबिश के दौरान जब टीम मौके पर पहुंची तो जूस कॉर्नर की दुकान के बराबर में एक खुफिया रास्ता बना हुआ था। जिसके अंदर लोगों को जूस पिलाने के साथ-साथ शराब का भी सेवन कराया जा रहा था। आबकारी विभाग की टीम को देखकर मौके पर शराब पी रहे लोग भाग गए। जब जूस कॉर्नर मालिक अभिषेक शर्मा पुत्र बृजमोहन शर्मा निवासी गली नंबर-2, बस स्टैंड मुरादनगर से शराब पिलाने का लाइसेंस मांगा गया तो वह दिखाने में असमर्थ नजर आया। जिसकी निशानदेही से दुकान के अंदर से पानी मिश्रित शराब के 6 पैग और 6 खुली शराब की बोतल, अद्धे, पौव्वे जिसमें कुल 620 एमएल शराब व खाली बारदाना बरामद किया गया। पैगों की शराब को मौके पर नष्ट किया गया। बोतलों की शराब एवं खाली बारदाना को कब्जे में लेते हुए आबकारी अधिनियम के तहत कार्रवाई करते हुए जेल भेज दिया गया।

बार, रेस्टोरेंट पर रात भर चला चेकिंग अभियान
अवैध शराब के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान के तहत आबकारी विभाग बिना लाइसेंस के शराब पिलाने वालों पर भी कार्रवाई कर रहा है। साथ ही उन्हें सलाखों के पीछे भी भेज रहा है। दरअसल दो दिन पूर्व एक्साइज के ट्विटर हैंडल पर शिकायत मिली कि थाना कौशांबी के एंजेल मॉल में अवैध रुप से बार में रात भर शराब पिलाई जा रही है। सूचना मिलते ही आबकारी विभाग की टीम ने छापेमारी की कार्रवाई की गई। जिला आबकारी अधिकारी संजय कुमार ने बताया अवैध शराब के खिलाफ कार्रवाई के साथ-साथ बिना लाइसेंस के शराब पिलाने वाले बार, होटल, रेस्टोरेंट अभियान के तहत लगातार छापेमारी एवं चेकिंग की जा रही है। सोमवार रात को आबकारी निरीक्षक हिम्मत सिंह की टीम द्वारा थाना कौशांबी एवं इंदिरापुरम क्षेत्र में संचालित बार, रेस्टोरेंट एवं होटल व ढाबों पर रात भर चेकिंग अभियान चलाया गया।

चेकिंग के दौरान कही पर भी अवैध मदिरा की बरामदगी नहीं हुई। साथ ही चेतावनी भी दी गई कि अगर बिना लाइसेंस के शराब का सेवन कराया गया और बाहरी राज्यों की शराब मिली तो संबंधित के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी। इसके अलावा टीम द्वारा शराब की दुकानों पर भी गुप्त टेस्ट परचेजिंग की गई। विक्रेताओं को नियमानुसार शराब बिक्री के निर्देश दिए गए। इसके अलावा आबकारी निरीक्षक त्रिवेणी प्रसाद मौर्य एवं राजकीय रेलवे पुलिस  (जीआरपी) की टीम द्वारा रेलवे स्टेशन पर भी चेकिंग अभियान चलाया गया। चेकिंग के दौरान अरुणाचल से गाजियाबाद में शराब तस्करी कर रहे तस्कर नीरज पुत्र तेजराम निवासी विजय नगर को गिरफ्तार किया गया। जिसके कब्जे से 40 पव्वे क्रेजी रोमियो व्हिस्की अरुणाचल मार्का बरामद किया गया। पकड़ा गया तस्कर ट्रेन द्वारा अरुणाचल से गाजियाबाद में शराब में शराब तस्करी कर रहा था। पूछताछ में तस्कर ने बताया कि वह उक्त शराब को अपने गांव बुलंदशहर में ले जाकर महंगे दामों बेचने के लिए लेकर आया था।