दुकान बंद होने के बाद चोरी छिपे बेच रहा था यूपी की शराब, गिरफ्तार

ग्रेटर नोएडा। जनपद में चलाए जा रहे अभियान के तहत आबकारी विभाग की टीम ने एक शराब तस्कर को गिरफ्तार किया है। जिसके कब्जे से टीम ने यूपी मार्का अवैध शराब बरामद किया है। पकड़ा गया तस्कर रात में लाइसेंसी दुकान बंद होने के बाद उक्त शराब को दुकान से कुछ दूरी पर खड़ा होकर महंगे दामों में बेचता था।
जिला आबकारी अधिकारी सुबोध कुमार श्रीवास्तव ने बताया अवैध शराब के खिलाफ जनपद में विशेष अभियान चलाया जा रहा है। अभियान के तहत आबकारी विभाग की टीमें अपने-अपने क्षेत्र में लगातार छापेमारी एवं शराब तस्करों के ठिकानों पर दबिश दे रही है। शनिवार देर रात आबकारी निरीक्षक आशीष पाण्डेय की टीम द्वारा संदिग्ध स्थलों पर की गई। दबिश के दौरान थाना सैक्टर-४९ स्थित बुद्धबाजार रोड गंदे नाले के पास अवैध रुप से शराब तस्करी कर रहे सुरेश पुत्र बाबाजी तराई निवासी गली न.६ निठारी थाना सेक्टर २० नोएड़ा को गिरफ्तार किया गया।

जिसके कब्जे से यूपी मार्का के ५७ पव्वा टेट्रा पैक देशी शराब मार्का कैटरीना ब्राण्ड बरामद किया गया। पकड़ा गया तस्कर दिन में ही लाइसेंसी शराब की दुकानों से शराब खरीद कर एकत्रित कर लेता था। रात होने पर उक्त शराब को महंगे दामों में बेचता था। उन्होंने बताया सभी आबकारी निरीक्षकों को रात में दुकान बंद होने के बाद भी दुकानों के आसपास चेकिंग अभियान चलाने के निर्देश दिए गए है। जिससे अवैध शराब की तस्करी को पूरी तरह से रोका जा सकें। आबकारी विभाग की टीमें अब दिन के साथ-साथ रात में भी चेकिंग कर रही है। रात में चेकिंग होने से चोरी छिपे शराब तस्करी करने वाले तस्करों को गिरफ्तार जेल भेजा जा रहा है।