चंडीगढ़ से गाजियाबाद ला रहे थे शराब, रेलवे स्टेशन पर गिरफ्तार

-चंडीगढ़ की अवैध शराब समेत तीन तस्कर गिरफ्तार

गाजियाबाद। दिवाली हो और जाम ना छलके, ऐसा तो हो नहीं सकता। पर अगर आप बिहार या फिर कहीं और राज्यों में जा रहे हैं तो सीमा पार करने से पहले अलर्ट हो जाएं। ट्रेन में शराब के साथ पकड़े गए तो आबकारी विभाग सौ फीसद आपकी दिवाली खराब कर देगी। जी हां, दिवाली को लेकर आबकारी विभाग की टीम ने गाजियाबाद से होकर जाने वाली सभी ट्रेनों में स्पेशल अभियान छेड़ रखा है। खास तौर पर रात में चलने वाली ट्रेनों में आबकारी विभाग की टीम जीआरपी के साथ मिलकर सर्च ऑपरेशन चला रही है। जनरल से एसी कोच तक के यात्रियों के बैग की तलाशी ली जा रही है। ऐसे यात्रियों के लिए प्लेटफार्म और ट्रेन के अंदर भी जाल बिछा दिया है। अवैध शराब के खिलाफ चलाए जा रहे प्रवर्तन अभियान के तहत आबकारी विभाग की टीम ने जीआरपी टीम के साथ ट्रेन में चेकिंग के दौरान चंडीगढ़ से शराब तस्करी कर रहे तीन तस्करों को गिरफ्तार किया है। पकड़े गए तस्कर चंडीगढ़ से शराब लाकर उसे साहिबाबाद के विभिन्न क्षेत्रों में सप्लाई करते थे।

जिला आबकारी अधिकारी राकेश कुमार सिंह ने बताया कि जनपद में उत्तर प्रदेश शासन एवं आबकारी आयुक्त उत्तर प्रदेश द्वारा दिए गए आदेश के तहत जिलाधिकारी एवं पुलिस आयुक्त गाजियाबाद के निर्देशन में अवैध मदिरा के निर्माण ,बिक्री एवं परिवहन पर पूर्ण अंकुश लगाने के लिए प्रवर्तन अभियान चलाया जा रहा है। अभियान के तहत आबकारी विभाग की टीमें अपने-अपने क्षेत्र में दबिश एवं छापेमारी की कार्रवाई कर रही है। आबकारी निरीक्षक त्रिवेणी प्रसाद मौर्य की टीम ने सोमवार को जीआरपी प्रभारी अनुज मलिक के साथ गाजियाबाद रेलवे स्टेशन व ट्रेनों में चेकिंग अभियान चलाया। चेकिंग के दौरान प्लेटफार्म नंबर 2 से जीशान पुत्र मोहम्मद शफीक निवासी अर्थला मोहन नगर साहिबाबाद, नीटू पुत्र सूरजमल निवासी झबरहेड़ी जिला हरिद्वार व अंशुमन तिवारी पुत्र राजेश तिवारी निवासी ग्राम सरूरपुर जिला मऊ को चेकिंग के लिए रोका गया।

जिनके बैग से 150 पौवे मोटा संतरा मसालेदार देसी शराब चंडीगढ़ मार्का बरामद किया गया। जिनके खिलाफ जीआरपी थाने में आबकारी अधिनियम के तहत मुकदमा दर्ज कराते हुए जेल भेजा गया। तस्करों से पूछताछ में पता चला है कि वे नई दिल्ली, पुरानी दिल्ली तक पहुंचने के लिए वे लोकल ट्रेनों का इस्तेमाल करते हैं। ऐसा वे इसलिए करते हैं ताकि बड़े स्टेशनों पर सुरक्षा जांच से वे बच सकें। ट्रेन से वे सीधे प्लेटफार्म पर उतरते हैं। उसके बाद पटरी के सहारे होते हुए स्टेशन से बाहर निकल जाते है। त्योहार को लेकर जिले में अवैध शराब के खिलाफ अभियान चलाया जा रहा है। अभियान के तहत शराब तस्करों के खिलाफ कार्रवाई भी की जा रही है। जो कि लगातार जारी रहेगी।