तपती धरती और पसीने से भीगी काया के साथ भाजपा प्रत्याशी विनय चौधरी ने किया धुआंधार जनसंपर्क

-भाजपा प्रत्याशी के लिए पर्चे बांटकर समर्थकों ने मांगे वोट
-लोगों से मिल रहा शानदार रिस्पांस, भाजपा लड़ रही विकास का चुनाव

गाजियाबाद। नगरीय चुनाव को लेकर अब जमीनी स्तर पर प्रत्याशियों का अभियान शुरू हो गया है। सुबह से ही जनसंपर्क का दौर शुरू हो जाता है जो देर रात तक चलता है। अब रैलियों या चौपालों के बजाए प्रत्याशी घर-घर दस्तक दे रहे हैं। चुनाव के मात्र कुछ दिन ही शेष हैं। ऐसे में प्रत्याशी तपती धरती और पसीने से भीगी काया के साथ बारिश की बूंदों में भी सघन जनसंपर्क कर रहे हैं। मतदाताओं के सवाल पर उन्हें पहली प्राथमिकता के साथ हल करने का वादा किया जा रहा है। वार्ड-68 भाजपा पार्षद प्रत्याशी विनय चौधरी का ब्रिज विहार क्षेत्र में धुआंधार जनसंपर्क जारी है। वह अपने समर्थकों के साथ घर-घर जाकर मतदाताओं से भाजपा के पक्ष में वोट डालने की अपील कर रहे हैं।

वहीं भाजपा पार्षद प्रत्याशी की पत्नी पूर्व पार्षद सुनीता चौधरी ने भी चुनाव प्रचार की कमान पूरी तरह संभाल ली है। महिला कार्यकर्ता के साथ घर-घर जाकर महिलाओं से भाजपा के पक्ष में मतदान की अपील कर रही हैं। भाजपा पार्षद प्रत्याशी विनय चौधरी ने कहा कि क्षेत्र के मुख्य मार्गों के अलावा सीवर, पेयजल पर काम हुए। इस बार के पांच साल वार्डों के विकास को समर्पित रहेंगे। प्रत्येक वार्ड को स्मार्ट बनाया जाएगा। प्रचार के दौरान लोगों से काफी अच्छा रिस्पांस भी मिल रहा है। क्षेत्र के लोग उन्हें अपना समर्थन दे रहे हैं। लोगों से मिल रहे समर्थन से विनय चौधरी काफी खुश हैं और अपनी जीत को लेकर आश्वस्त दिख रहे हैं। पार्टी के शीर्ष नेतृत्व ने उनके जैसे साधारण कार्यकर्ता को टिकट दिया है। इसके लिए वे पार्टी का आभारी रहेंगे और सदैव जनता की सेवा में खुद को समर्पित कर देंगे। चुनाव प्रचार के दौरान उन्होंने अपनी जीत को लेकर कहा, जनसंपर्क के दौरान क्षेत्र की सम्मानित जनता द्वारा मिल रहे अथाह स्नेह और दुलार से अभिभूत हूं।

उन्होंने कहा जनसंपर्क में क्षेत्र की समस्याओं को सुना, नाले की सफाई, सीवर की समस्या, सड़क निर्माण, लाइट की समस्याओं का प्रमुखता के आधार पर निस्तारण किया जाएगा। विनय चौधरी ने कहा भाजपा विकास पर चुनाव लड़ रही है। भाजपा कभी जातिवाद पर चुनाव नहीं लड़ती है। सबका साथ सबका विकास इसी को लेकर हम चुनाव लड़ते हैं। विकास करना हमारा मुद्दा है। इसी को लेकर हम चुनाव लड़ रहे हैं। यह चुनाव मैं नही आप लड़ रहे है। मैं सिर्फ आप सभी के बीच में रहकर सेवा करना चाहता हूॅ। आगामी 11 मई को कमल के फूल वाले बटन को दबाए और क्षेत्र के विकास को आगे बढाएं।