यमुना प्राधिकरण ने जेवर एयरपोर्ट के पास अवैध कॉलोनियों पर चलाया बुलडोजर 77 हजार वर्गमीटर क्षेत्रफल में की गई कार्रवाई

सीईओ डॉ. अरुणवीर सिंह के निर्देश पर ओएसडी शैलेंद्र कुमार सिंह के नेतृत्व में मंगलवार को जेवर एयरपोर्ट के पास बसाये जा रहे अवैध कॉलोनियों पर बुलडोजर चला। प्राधिकरण की टीम ने लगभग 77 हजार वर्ग मीटर क्षेत्र में हुए अवैध निर्माण को ध्वस्त किया। इस दौरान यमुना प्राधिकरण की टीम के साथ काफी संख्या में पुलिसकर्मी मौजूद रहे। अवैध रूप से कॉलोनी काटने वालों को प्राधिकरण ने सख्त चेतावनी दी ही साथ ही लोगों को जालसाज कोलोनाइजर के चंगुल में नहीं फंसने को लेकर एडवाजरी भी जारी की है।

उदय भूमि ब्यूरो
ग्रेटर नोएडा। भू-माफिया और अवैध रूप से कॉलोनी बसाने वालों के खिलाफ यमुना प्राधिकरण ने एक बार फिर बड़ी कार्रवाई की। प्राधिकरण के सीईओ डॉ. अरुणवीर सिंह के निर्देश पर ओएसडी शैलेंद्र कुमार सिंह के नेतृत्व में मंगलवार को जेवर एयरपोर्ट के पास बसाये जा रहे अवैध कॉलोनियों पर बुलडोजर चला। प्राधिकरण की टीम ने लगभग 77 हजार वर्ग मीटर क्षेत्र में हुए अवैध निर्माण को ध्वस्त किया। इस दौरान यमुना प्राधिकरण की टीम के साथ काफी संख्या में पुलिसकर्मी मौजूद रहे। अवैध रूप से कॉलोनी काटने वालों को प्राधिकरण ने सख्त चेतावनी दी ही साथ ही लोगों को जालसाज कोलोनाइजर के चंगुल में नहीं फंसने को लेकर एडवाजरी भी जारी की है।


यमुना प्राधिकरण क्षेत्र में तेजी से विकास कार्य हो रहा है। भू-माफिया और कोलोनाइजर इसका फायदा उठाने में लगे हैं। वह लोगों को धोखे में रखकर अवैध रूप से प्लाटिंग कर रहे हैं। जेवर के पास नोएडा इंटरनेशनल एयरपोर्ट का निर्माण कार्य चल रहा है। इसी का ­ाांसा देकर भूमाफिया और कॉलोनाइजर भोले-भाले किसानों से जमीन खरीद कर वहां अवैध रूप से कॉलोनी काट रहे हैं। जबकि जेवर एयरपोर्ट के आसपास अवैध कॉलोनी काटने पर पूरी तरह से रोक लगी हुई है। कोई भी किसी प्रकार का निर्माण बगैर प्राधिकरण की इजाजत के नहीं किया जा सकता।

सीईओ डॉ. अरुणवीर सिंह को जानकारी हुई कि जेवर एयरपोर्ट के आसपास साहब नगर बसाया जा रहा था। जिसमें प्रॉपर्टी डीलर, कॉलोनाइजर और भू-माफिया लोगों को झांसे में लेकर व जमीन को अधिसूचित एरिया से बाहर बता कर प्लॉटिंग कर रहे थे। जानकारी मिलते ही सीईओ ने तत्काल कार्रवाई का आदेश दिया। भू-माफिया लोगों को ठगने के लिए फोन कॉल करके और कुछ समाचार पत्रों में विज्ञापन देकर लोगों को जेवर एयरपोर्ट के पास घर का सपना दिखाकर और उन्हें झांसा देकर कॉलोनी में प्लाट बेच रहे हैं। प्राधिकरण द्वारा इस तरह की गतिविधियों पर नजर रखी जा रही है और जानकारी मिलते ही तत्काल कार्रवाई की जा रही है। सीईओ के निर्देश पर यमुना प्राधिकरण के ओएसडी शैलेंद्र सिंह मंगलवार सुबह पुलिस बल, जेसीबी और डंपर लेकर पहुंचे और जेवर के पास बनाई जा रही अवैध कालोनियों को ध्वस्त करना शुरू कर दिया। इस तरह सुबह से शुरू हुआ अवैध कॉलोनियों को ध्वस्त करने का काम देर शाम तक चलता रहा।

जेवर बांगर के इन खसरा नंबरों पर हो रही थी अवैध प्लाटिंग
1. खसरा संख्या-2489 रकबा 0.9260 हेक्टेयर
2. खसरा संख्या- 2490 रकबा 0.9410 हेक्टेयर
3. खसरा संख्या-1982 रकबा 2.1500 हेक्टेयर
4. खसरा संख्या 1986 रकबा 0.8650 हेक्टेयर
5. खसरा संख्या 2311 रकबा 0.1260 हेक्टेयर
6. खसरा संख्या 2312 रकबा 0.2530 हेक्टेयर
7. खसरा संख्या 2313 रकबा 0.4300 हेक्टेयर
8. खसरा संख्या 1706 रकबा 2.0360 हेक्टेयर

डॉ. अरुणवीर सिंह
सीईओ
यमुना विकास प्राधिकरण

जेवर एयरपोर्ट के आस अवैध रूप से प्लाटिंग करने के मामले में कार्रवाई की गई। अवैध निर्माण को ध्वस्त कर दिया गया। अवैध रूप से कॉलोनी बसाने और प्लाटिंग करने वालों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी। लोगों को सचेत रहना चाहिये और जागरूक बनकर इन जालसाजों के ­ाांसे में आने से बचना चाहिये। ग्राम जेवर बांगर में 77270 वर्गमीटर भूमि पर प्राधिकरण की बिना अनुमति के अवैध निर्माण के ध्वस्तीकरण की कार्यवाही की गई।
डॉ. अरुणवीर सिंह
सीईओ
यमुना प्राधिकरण