साढ़ू के बेटे ने मौसा से मांगी 15 लाख की फिरौती, नही देने पर दी जान से मारने की धमकी

-यूट्यूब पर विदेशी नंबर से कॉल करने का सीखा तरीका, पहुंचा जेल

गाजियाबाद। इंटरनेट, यू-ट्यूब चैनल का इस्तेमाल लोग जानकारी के लिए करते है। मगर पिछले कुछ दिन से पकड़े जा रहे आरोपी इसी इंटरनेट के इस्तेमाल से अपराध के रास्ते पर चल रहे है। यह अपराधी अपने शातिर दिमाग से पुलिस और साइबर सेल को चुनौती दे रहे हैं। यह इंटरनेट, यू-ट्यूब चैनल पर हैकर्स, फ्रॉड करने वालों के वीडियो, क्राइम इंवेस्टिगेशन सीरियल से दांव पेंच सीख रहे हैं। जिससे इनको पकडऩे में भी पुलिस को पसीना आ जाता है। साहिबाबाद पुलिस ने ऐसे ही एक आरोपी को गिरफ्तार किया है। जिसने यू-ट्यूब चैनल से जानकारी लेकर स्क्रैप कारोबारी से 15 लाख रुपए की फिरौती मांगी। फिरौती की रकम नही देने पर जान से मारने की धमकी दी। पहले तो स्क्रैप कारोबारी को लगा फेक नंबर है और उससे कोई मजाक कर रहा है। मगर लगातार तीन दिन तक कॉल कर रंगदारी मांगी और घर हवाई फायरिंग भी किया गया। जिसके बाद दहशत में आए कारोबारी ने पुलिस की शरण में जाकर सुरक्षा की गुहार लगाई। पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर घटना के 11 दिन बाद ही शातिर आरोपी को गिरफ्तार कर लिया। पकड़ा गया आरोपी युवक पीडि़त के साढू़ का बेटा निकला।

घटना का खुलासा करते हुए मंगलवार को अपने कार्यालय में सीओ साहिबाबाद स्वतंत्र सिंह ने बताया कि साहिबाबाद एसएचओ प्रदीप त्रिपाठी, एसआई अमित शर्मा, सुमित कुमार की संयुक्त टीम ने मंगलवार दोपहर मुखबिर की सूचना पर शहीदनगर मेट्रो स्टेशन के पास से महसीन पुत्र सगीर निवासी विजय मौहल्ला जाफराबाद नई दिल्ली को गिरफ्तार किया है। जिसके पास से घटना में प्रयुक्त दो मोबाइल फोन, सिम, तंमचा, कारतूस बरामद किया गया। उन्होंने बताया पकड़ा गया आरोपी शहीद नगर निवासी स्क्रैप कारोबारी जमील अहमद के साढ़ू का बेटा है। जिसने अपने साथियों के साथ मिलकर फिरौती की मांग की थी। गत 16 से लेकर 19 सितंबर तक लगातार महसीन ने अपने मौसा से 15 लाख रुपए की फिरौती मांगी। उसे पता था कि उसके मौसा पर काफी पैसा है। 15 लाख रुपए की फिरौती मांगने से पूर्व आरोपी ने पहले यू-ट्यूब पर विदेशी नंबर से कॉल करने का तरीका सीखा और टेक्सट नाउ के एप के माध्यम से व्हाट्सएस पर विदेशी नंबर तैयार किया। जिसके बाद अपने मौसा जमील से 15 लाख रुपए की फिरौती मांगी। डर बैठाने के लिए आरोपी ने मौसा के घर हवाई फायरिंग की। जिसके बाद आरोपी ने कहा अगर रुपए नही दिए तो अबकी गोली हवाई नही सीधा भेजे में लगेगी।
साहिबाबाद एसएचओ प्रदीप त्रिपाठी ने बताया कि पकड़ा गया आरोपी को मौसा के संपत्ति की पूरी जानकारी थी। तभी उसने मौसा से रुपए ऐंठने के लिए यू-ट्यूब पर विदेशी नंबर से कॉल करने का तरीका सीखा था। गिरोह के अन्य साथियों की गिरफ्तारी के प्रयास किए जा रहे है।

बच्चे कर रहे हैं इंटरनेट का इस्तेमाल तो बरतें सावधानी

स्वतंत्र सिंह
साहिबाबाद क्षेत्राधिकारी, पीपीएस अधिकारी

इंटरनेट पर हर तरह की सामग्री होती है। अपराधी दिमाग के लोग हमेशा गलत दिशा में जाकर फ्रॉड, हैकिंग जैसी प्रोग्राम ही देखते हैं और सीखते हैं। जिससे अपराध को बढ़ावा मिलता है। यू-ट्यूब चैनल पर फेसबुक आइडी हैक करने, वॉट्सऐप हैक करने, एटीएम व जामताड़ा के कई वीडियो अपलोड हैं। ऐसा नहीं है यहां अपराध से जुड़ी सामग्री ही उपलब्ध है। इस तरह के फ्रॉड से कैसे बचा जाए। एटीएम, फेसबुक अकाउंट को कैसे सुरक्षित रखा जाए यह सामग्री भी उपलब्ध है। परिजनों को भी अपने बच्चों पर ध्यान देने की जरुरत है। बच्चे मोबाइल में क्या देख रहे और क्या सीख रहे इन सबकी जानकारी होना बेहद जरुरी है। तभी समय रहते ऐसे अपराध होने पर रोक लगाई जा सकती है। पिछले कुछ दिनों में पकड़े गए युवा अपराधियों ने इस बात का खुलासा किया है कि वह इंटरनेट के माध्यम से काफी कुछ सीख रहे हैं।
स्वतंत्र सिंह
साहिबाबाद क्षेत्राधिकारी, पीपीएस अधिकारी