निगम ने पॉलिथिन दानव कार्यक्रम के तहत लोगों को किया जागरूक

-प्लास्टिक-पॉलिथिन का न करें प्रयोग, समाज के लिए हानिकारक

गाजियाबाद। प्रतिबंधित प्लास्टिक एवं पॉलिथिन का दुकानदारों द्वारा प्रयोग न किए जाने को लेकर अब शहर में नगर निगम द्वारा पॉलिथिन दानव कार्यक्रम के जरिए दुकानदारों एवं लोगों को जागरूक किया जा रहा है। दानव कार्यक्रम के तहत लोगों को बताया जाएगा किस तरह प्रतिबंधित प्लास्टिक एवं पॉलिथिन समाज के लिए हानिकारक है। सोमवार को नगर आयुक्त महेंद्र सिंह के निर्देश पर नगर निगम के मोहननगर जोन अंतर्गत वार्ड-70 में पॉलिथिन दानव कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इसके जरिए रैली निकाली गई। जिसमें एक युवक पॉलिथिन पहनकर क्षेत्र के लोगों और दुकानों को जागरूक किया। नगर आयुक्त का कहना है कि शहर के दुकानदारों एवं लोगों को जागरूक करने के लिए नगर निगम पॉलिथिन दानव के नाम से कार्यक्रम शुरू किया गया है। मोहननगर जोन के अलावा अन्य जोन में भी इसी प्रकार रैली निकाली जाएगी। इसके जरिए वहां के लोगों एवं दुकानदारों को जागरूक करते हुए सिंगल यूज प्लास्टिक, पॉलिथिन का प्रयोग न करने की अपील की गई। पॉलिथिन दानव कार्यक्रम के जरिए सिंगल यूज प्लास्टिक एवं पॉलिथिन का इस्तेमाल न करने के लिए लोगों को जागरूक किया गया। दुकानदारों ने पॉलिथिन भी दी गई। दुकानदारों एवं क्षेत्र के लोगों को सिंगल यूज प्लास्टिक एवं पॉलिथिन के इस्तेमाल से होने वाले दुष्परिणाम के बारे में भी अवगत कराया गया। दुकानदारों ने प्रतिबंधित प्लास्टिक एवं पॉलिथिन का इस्तेमाल न करने की बात कहते हुए पॉलिथिन भी जमा कराई।