गाजियाबाद में फिर बढ़े 13,357 नए वोटर, जल्द मिलेंगे पहचान पत्र

गाजियाबाद। जनपद की पांच और हापुड़ की धौलाना आंशिक विधानसभा को मिलाकर विधानसभा क्षेत्रों में मतदाताओं की संख्या में एक बार फिर इजाफा हो गया है।
भारत निर्वाचन आयोग के निर्देश पर जनपद में चलाए गए मतदाता सूची पुनरीक्षण अभियान के तहत 13,357 नए मतदाताओं के नाम सूची में शामिल किए गए हैं। वहीं, नए मतदाताओं को पहचान पत्र भी अब जल्द मिल सकेंगे। जिले में दो लोकसभा और 6 विधानसभा सीटों के लिए नए सिरे से मतदाता सूची तैयारी की गई है। इसके तहत 13,357 मतदाता बढ़े हैं।

एडीएम वित्त एवं राजस्व एवं उप जिला निर्वाचन अधिकारी विवेक श्रीवास्तव ने बताया कि भारत निर्वाचन आयोग के निर्देश पर जिले में विधानसभा निर्वाचक नामावलियों का विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण अभियान 9 नवंबर-2022 से दिसंबर-2022 तक चलाया गया। इस अभियान के दौरान मतदाता सूची में नए मतदाताओं एवं छूटे हुए मतदाताओं के नाम जोड़े गए। वहीं, मतदाताओं के नाम संशोधित करने का भी कार्य किया गया। जिले में नई मतदाता सूची का प्रकाशन 5 जनवरी को किया जा चुका है। इन नए मतदाताओं को अब जल्द मतदाता पहचान वितरित किए जाएंगे। मतदाता सूची में शमिल हुए नए मतदाताओं की संख्या अब बढ़कर 28,92873 हो गई है। पुनरीक्षण अभियान के बाद सबसे ज्यादा साहिबाबाद विधानसभा क्षेत्र में 6135 मतदाता बढ़े हैं।

उप जिला निर्वाचन अधिकारी विवेक श्रीवास्तव ने बताया कि इस अभियान के दौरान सभी विधानसभा क्षेत्रों में बीएलओ ने घर-घर जाकर नए मतदाता और छूटे मतदाता के नाम सूची में जोड़े है। बूथों पर बैठकर भी मतदाताओं के नाम जोड़े गए। इस दौरान 25 हजार लोगों ने मतदाता सूची में नाम शामिल कराने के लिए फार्म भरकर जमा कराए। जबकि जिले से बाहर जा चुके लोगों के नाम सूची से हटाए गए हैं।

नए मतदाओं के नाम सूची में शामिल होने के बाद बढ़े मतदाता:
विधानसभा लोनी-पुरूष-280259,महिला-2,23500, ट्रांसजेंडर-32 कुल-503791 मतदाता। मुरादनगर-पुरूष- 245674, महिला-208739, ट्रांसजेंडर-28 कुल-454441 मतदाता। साहिबाबाद-पुरूष-572883, महिला-441331, ट्रांसजेंडर-59,कुल-1014273 मतदाता। गाजियाबाद शहर-पुरूष-257237, महिला-209747, ट्रांसजेंडर-27, कुल-467011 मतदाता। मोदीनगर-पुरूष-178790,महिला-152951, ट्रांसजेंडर-35, कुल-331776 मतदाता। धौलाना आंशिक-पुरूष-67224,महिला-54349, ट्रांसजेंडर-8,कुल-121581 मतदाता। जिले में कुल मतदाता पुरूष- 1602067, महिला-1290617 एवं ट्रांसजेंडर-89 समेत कुल मतदाता-28,92873 हो गए हैं।