नीलामी में बिके 17 भूखंड, जीडीए को मिलेंगे 45 करोड़ रुपए

गाजियाबाद। त्यौहारी सीजन में जीडीए की प्रॉपर्टी में नागरिकों ने काफी दिलचस्पी दिखाई है। जीडीए की रिक्त संपत्तियों के लिए खरीदार सामने आ रहे हैं। जीडीए उपाध्यक्ष कृष्णा करूणेश के निर्देश पर शुक्रवार को हिंदी भवन लोहिया नगर में खुली बोली के तहत नीलामी प्रक्रिया आयोजित की गई। नीलामी प्रक्रिया में औद्योगिक, व्यावसायिक एवं आवासीय भूखंड बिक्री के लिए रखे गए। इन भूखंडों की संख्या 347 थी। इस दौरान विभिन्न योजनाओं के 17 भूखंडों की बिक्री हुई। इससे जीडीए को करीब 45 करोड़ रुपए मिले हैं। जीडीए के अपर सचिव एवं संपत्ति प्रभारी सीपी त्रिपाठी की अध्यक्षता में फाइनेंस कंट्रोलर अशोक वाजपेयी, ओएसडी सुशील कुमार चौबे,सीएटीपी आशीष शिवपुरी, अधिशासी अभियंता मनोज सागर,रणबीर सिंह आदि की मौजूदगी में नीलामी का आयोजन किया गया।

अपर सचिव सीपी त्रिपाठी ने बताया कि शुक्रवार को नीलामी में 347 भूखंड रखे गए थे।नीलामी में मधुबन-बापूधाम के 8 औद्योगिक और 4 भूखंड व्यावसायिक,इंद्रप्रस्थ योजना का एक व्यावसायिक भूखंड,इंदिरापुरम न्यायखंड-3 के 2 आवासीय भूखंड,पटेलनगर का एक कन्वीनियंट शॉपिंग भूखंड,कोयल एंक्लेव योजना का 1 गु्रप हाउसिंग भूखंड बेचा गया। नीलामी में कुल 17 भूखंडों को करीब 45 करोड़ रुपए में बेचा गया। जीडीए को इन रिक्त भूखंडों को बेचने पर 45 करोड़ रुपए की आय होगी।

अपर सचिव ने बताया कि अवकाश को छोड़कर प्रत्येक शुक्रवार को नीलामी का आयोजन किया जाएगा। नीलामी में आवासीय,गु्रप हाउसिंग से लेकर व्यावसायिक समेत अन्य संपत्तियां बेचने के लिए रखी जाएगी। बता दें कि दो सप्ताह पूर्व जीडीए ने हिंदी भवन में करीब 70 संपत्तियां 95 करोड़ रुपए की नीलामी में बेची थी। नीलामी में विभिन्न योजनाओं में 2000 वर्ग मीटर से छोटे और इससे बड़े 347 भूखंडों को शामिल किया है। नीलामी में मधुबन-बापूधाम योजना में सबसे अधिक भूखंड के अलावा प्रताप विहार, इंद्रप्रस्थ,तुलसी निकेतन योजना में बड़े गु्रप हाउसिंग भूखंडों को बेचने के लिए रखा गया है।स्वर्णजयंतीपुरम,पटेलनगर में कंवीनियेंट शॉपिंग भूखंड,कोयल एंक्लेव में 5994 वर्ग मीटर का व्यावसायिक भूखंड,गोविंदपुरम में शॉपिंग भूखंड,कौशांबी में आवासीय भूखंड,आंबेडकर रोड डिस्ट्रिक्ट सेंटर में 10 व्यावसायिक भूखंड,कपूर्रीपुरम योजना में दो आवासीय भूखंड रखे गए हैं।