बृज विहार राधा कुंज में 30 हजार निवासियों को मिलेगा स्वच्छ पानी: मेयर

-18 लाख की लागत से पानी की लाइन का शिलान्यास

गाजियाबाद। पार्षद पूनम त्यागी के वार्ड-68 ब्रिज विहार राधा कुंज में 18 लाख की लागत से 185 मी. 12 एमएस की पानी की लाइन के कार्य का मंगलवार को मेयर आशा शर्मा ने शिलान्यास किया। पिछले काफी समय से पानी की बड़ी पाइप लाइन क्षतिग्रस्त थी। जिसके चलते कई बार पूरे क्षेत्र में गंदे पानी की शिकायत उत्पन्न हो जाती थी। वार्ड-68 की पार्षद पूनम त्यागी द्वारा कई बार कार्यकारिणी की बैठक में इस समस्या को क्षेत्रवासियों की तरफ से जोर-शोर से उठाया जाता था। क्योंकि क्षतिग्रस्त लाइन की वजह से डेल्टा कॉलोनी के तीनों वार्ड ब्रिज बिहार, सूर्य नगर, चंद्रनगर प्रभावित रहते थे।

उक्त पानी की लाइन से हो रही तीनो वार्डो की सामस्या को खत्म किया जा सकेगा और क्षेत्र की जनता साफ जल ग्रहण कर सकेंगी। साथ ही जो पुरानी पानी की लाइन थी वह नाले के नीचे से निकल कर जाती थी। नाला साफ करते समय कई बार क्षतिग्रस्त भी हो जाया करती थी लेकिन यह नई लाइन नाले के ऊपर से जाएगी। जिससे लाइन सुरक्षित भी रहेगी एवं लगभग 30000 लोगो को गन्दे पानी की समस्या समाप्त हो सकेगी। मेयर आशा शर्मा ने बताया कि शहर के सभी लोगो को साफ पानी देना नगर निगम का मूल कार्य है एवं ऐसे में बहुत समय से बृज विहार क्षेत्र के लोग बहुत परेशान से गंदे पानी से आय दिन पार्षदगणों एवं मेरे पास गंदे पानी की शिकायत आती थी।

लेकिन आज नई पानी की लाइन के कार्य होने से गंदे पानी की शिकायत हमेशा के लिए खत्म ही जाएगी। इस मौके पर गुलाब चंद गुप्ता, भूपेश शर्मा, केडी पाराशर, अजय त्यागी, विनोद पंत, बॉबी त्यागी, सुभाष राणा, यशराज सिसोदिया, यूसी सक्सेना, उमेश कुमार सक्सेना, एमपी सिंह, देवेश, बब्लू भारद्वाज, रामअवतार पवार,रोशन, कार्तिकेय, शिवा राणा ,गीता सिंह, निर्मला सिन्हा, अनीता शर्मा, उर्वशी, यशवंती, अनुपमा, रानी, हेमा, शैली जैन, पिंकी, वीना, निलम रावत, गौरी, पूजा आदि लोग उपस्थित रहे।