दिल्ली की शराब, बीयर समेत 4 गिरफ्तार

गाजियाबाद। जनपद में अवैध शराब के खिलाफ आबकारी विभाग द्वारा चलाएं जा रहे अभियान के तहत
चार व्यक्ति को दिल्ली की अवैध शराब के साथ गिरफ्तार किया गया। साथ ही व्यक्ति से बरामद 3 वाहन को भी जब्त किया गया। आबकारी विभाग की सख्ती के बाद भी कुछ लोग अपनी हरकतों से बाज नही आ रहे है। नतीजन दिल्ली शराब के साथ जेल जाने की नौबत आ रही है। आबकारी विभाग की टीम दिल्ली बोर्डर संदिग्ध लोगों एवं वाहनों को रोक कर चेकिंग कर रही है। जिला आबकारी अधिकारी राकेश कुमार सिंह ने बताया कि अवैध मद्य निष्कर्षण एवं अवैध मदिरा की तस्करी/परिवहन के विरुद्ध चलाए जा रहे विशेष प्रवर्तन अभियान के तहत आबकारी निरीक्षक अखिलेश वर्मा, आशीष पाण्डेय, त्रिवेणी प्रसाद मौर्य, त्रिभुवन सिंह हंयाकी की संयुक्त टीम द्वारा दिल्ली बॉर्डर, खोड़ा, ट्रांसपोर्ट नगर चेक पोस्ट, लोनी एवं भोपुरा में रविवार देर रात चेकिंग की गई।

चेकिंग के दौरान ट्रांसपोर्ट नगर चेक पोस्ट पर मारुति सेलेरियो वाहन से परिवहन कर रहे मोहित शर्मा को 24 केन किंग फिशर बियर दिल्ली मार्का के साथ गिरफ्तार किया गया। ट्रांसपोर्ट नगर में चेकिंग के दौरान कमल को अपाचे बाइक पर परिवहन करते हुए 10 बोतल प्रोस्ट बियर तथा नरेश कुमार को मारुति सुजुकी स्कूटी वाहन से 12 बोतल किंनजोश स्ट्रांग बियर दिल्ली मार्का बरामद किया गया। इसी क्रम में विकास कुमार को 10 बोतल इम्पीरियल ब्लू दिल्ली मार्का के साथ सीमा चौकी पर गिरफ्तार किया गया। पकड़े गए आरोपियों के खिलाफ आबकारी अधिनियम के तहत कार्रवाई करते हुए जेल भेजा गया।


उन्होंने बताया पकड़े आरोपी सस्ती शराब के लालच में दिल्ली से शराब की तस्करी कर रहे थे। जिन्हें गिरफ्तार कर लिया गया है। दिल्ली से शराब लाने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जा रही है। किसी भी वाहन को बिना चेक किए जनपद में प्रवेश नही दिया जा रहा है। दिल्ली शराब के साथ पकड़े जाने वाले व्यक्ति सस्ते के लालच में तस्करी कर रहे है। जिन्हें अपने कैरियर का बिल्कुल भी ख्याल नही है। दिल्ली से गाजियाबाद में शराब लाने वालों को सख्त चेतावनी दी गई है कि अगर दिल्ली शराब के साथ पकड़े गए तो जेल की हवा खानी पड़ेगी। जेल जाने पर एक या दो माह नही बल्कि 6 माह से 1 वर्ष से अधिक रहना पड़ सकता है। क्योंकि दिल्ली की शराब मिलने पर जल्द जमानत भी नही होगी।