वाहन चोरों के लिए लोनी में लाल बाग का जंगल बना अड्डा

  • चोरी की 10 बाइक समेत स्कूटी बरामद, दो गिरफ्तार

गाजियाबाद। लोनी क्षेत्र में वन विभाग का लाल बाग का घना जंगल इन दिनों वाहन चोरी का अड्डा बन गया है। जहां चोर चोरी किए गये वाहनों को छिपाने के लिए प्रयोग में लाने का काम कर रहे है। लोनी बोर्डर पुलिस ने ऐसे ही दोना शातिर वाहन चोरों को गिरफ्तार किया है। जो दिल्ली-एनसीआर के आसपास क्षेत्रों में वाहन चोरी की वारदात को अंजाम देने के बाद उन वाहनों को लोनी क्षेत्र में वन विभाग के लाल बाग के घने जंगल में छिपा देते थे। वाहन एकत्रित होने पर उन्हें दुसरे क्षेत्र में ले जाकर बेच देते थे। जिनके कब्जे से पुलिस ने चोरी के 10 दुपहिया वाहन और चाकू बरामद किया है।

एसपी ग्रामीण डॉ ईरज राजा ने बताया कि एसआई निरंजन सिंह सिरोही, प्रदीप कुमार शर्मा, अमर पाल सिंह की संयुक्त टीम ने रविवार रात चेकिंग के दौरान बलरामनगर से आशु पुत्र अली मोहम्मद निवासी इकरामनगर लोनी बोर्डर, मुन्ना उर्फ सहजील उर्फ सरजील पुत्र नसीम निवासी बागरानप लोनी को गिरफ्तार किया। जिनके कब्जे से चोरी की बाइक व स्कूटी व दो चाकू बरामद किया गया। अन्य 8 बाइक लाल बाग के जंगल से बरामद किया गया। आशु के खिलाफ लोनी बोर्डर, दिल्ली में 9 मुकदमें और मुन्ना उर्प सहजील उर्फ सरजील के खिलाफ लोनी बोर्डर, दिल्ली में 10 मुकदमें दर्ज है। उन्होंने बताया पकड़े गए आरोपी वाहन चोरी की वारदात को अंजाम देने के बाद नंबर प्लेट, चेसिस नंबर व इंजन नंबर बदल देते थे। जिससे पुलिस चेकिंग के दौरान उन्हें पकड़ न सके।

सीओ लोनी रजनीश कुमार उपाध्याय ने बताया कि पकड़े गए आरोपी शातिर किस्म के है, जो कि दिल्ली-एनसीआर में वाहन चोरी की वारदातों को अंजाम देते थे। एक साथ वाहनों की रैकी करता था तो दुसरा वाहन चुराने का काम करता था। आरोपी पिछले काफी समय से वाहन चोरी की वारदातों को अंजाम दे रहे है। रात भी आरोपी वाहन चोरी की लाल बाग के जंगल में पहुंचे थे, जिन्हें बेचने की योजना थी। मगर उन्हें गिरफ्तार कर लिया गया। चोरी किए गये वाहनों को दुसरे क्षेत्र में ले जाकर 10 से 15 हजार में बेच देते थे।