लैंडक्राफ्ट सोसायटी में पानी पीने से बच्चे समेत 50 लोग हुए बीमार

गाजियाबाद। कविनगर क्षेत्र लैंडक्राफ्ट गोल्फलिंक सोसाइटी में 30 बच्चे समेत 50 लोगों के एकाएक बीमार होने से सोसायटी व स्वास्थ्य विभाग में हड़कंप मच गया। सभी को उल्टी-दस्त और बुखार की परेशानी सामने आ रही है। स्वास्थ्य विभाग की टीम ने सोसायटी में कैंप लगाकर इलाज करना शुरू कर दिया है। किसी भी मरीज अस्पताल में भर्ती नही कराया गया है। बताया जा रहा है कि दूषित पानी के चलते बीमारी फैली है। सोसाइटी से पानी के सैंपल लेकर जांच को भेज दिया गया है। मंगलवार रात को लैंडक्राफ्ट गोल्फलिंक सोसाइटी में कुछ बच्चों को अचानक उल्टी-दस्त होना शुरू हो गया। जिसके बाद बाद यह सिलसिला धीरे-धीरे बढ़ता गया। बुधवार सुबह तक बीमार होने वालों की संख्या 50 के करीब पहुंच गई। सोसाइटी में करीब 1 हजार फ्लैट्स हैं और शहर के विभिन्न वर्गों के लोग यहां पर रहते हैं। सीएमओ भवतोष शंखधर ने बताया कि जैसे ही सूचना मिली तत्काल चार एंबुलेंस सोसाइटी में भेज दिया गया और संयुक्त अस्पताल संजयनगर में इमरजेंसी बेड खाली कराने के निर्देश दे दिए गये। जांच करने पर पता चला कि बीमार होने वालों की हालत इतनी गंभीर नही है कि उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया जा सकें। सीएमओ के निर्देश पर सोसाइटी में ही कैंप लगाकर सभी की जांच की गई और प्राथमिक उपचार के बाद दवाई दे दी गई।
वहीं सोसायटी के कुछ लोगों का कहना है कि सोसायटी में पानी की गुणवत्ता बहुत खराब है। इसलिए यह बिमारी फैली है। टंकियों की सफाई न होने की वजह से भी बच्चे बीमार हो सकते हैं। पानी की गुणवत्ता जांच के लिए नमूने लिए जा रहे हैं। टीम ने सोसाइटी में विभिन्न स्थानों से पानी के सैंपल लेकर जांच के लिए भेज दिए हैं।