निवाड़ी में बनेंगे 528 ईडब्ल्यूएस भवन, जल्द शुरू होगा निर्माण

गाजियाबाद। प्रधानमंत्री आवास योजना के अंतर्गत निवाड़ी में 528 ईडब्ल्यूएस भवनों का निर्माण किया जाएगा। जीडीए का यह 5वां प्रोजेक्ट होगा। निवाड़ी में जमीन पर कब्जा ले लिया गया है। जल्द मिट्टी की जांच करने के बाद निर्माण शुरू कराया जाएगा। इससे पहले जमीन पर चारदीवारी का काम शुरू होगा। निवाड़ी में प्रधानमंत्री आवास प्रोजेक्ट हेतु जीडीए को जमीन पर कब्जा मिल गया है। राजनगर एक्सटेंशन से सटे नूरनगर में नए 480 प्रधानमंत्री आवास का निर्माण नवंबर में शुरू किया गया। जीडीए ने अब निवाड़ी में पीएम आवास के निर्माण से पहले प्रोजेक्ट की बाउंड्रीवॉल का निर्माण शुरू कर दिया है। जीडीए ने पहले डिमांड सर्वे कराया।

डिमांड सर्वे में भवनों के मुकाबले तीन से चार गुना आए हैं। 2 साल पहले मधुबन-बापूधाम योजना में 856 ईडब्ल्यूएस भवनों का निर्माण शुरू हुआ। इसके बाद इस साल में नूरनगर, डासना और प्रताप विहार में प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत ईडब्ल्यूएस भवनों का निर्माण शुरू किया गया। जीडीए के चीफ इंजीनियर विवेकानंद सिंह ने बताया कि नूरनगर में 480 भवनों के निर्माण से पहले डिमांड सर्वे किया था। डिमांड सर्वे में भवनों के मुकाबले तीन गुना से अधिक आवेदन आए। नूरनगर में नवंबर 2022 तक भवनों का निर्माण करने की समय सीमा तय की गई है। प्रताप विहार में 720 और डासना में 432 पीएम आवास का निर्माण जारी है। इन भवनों का 2 साल में निर्माण पूरा करने की डेडलाइन तय की गई हैं। वहीं, मधुबन-बापूधाम योजना में निर्माणाधीन 856 ईडब्ल्यूएस प्रधानमंत्री आवास के भवनों का जुलाई-2021 तक निर्माण पूरा हो जाएगा। निवाड़ी में प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत 528 ईडब्ल्यूएस भवनों का निर्माण जनवरी में शुरू हो जाएगा। चिन्हित जमीन का जल्द मिट्टी परीक्षण किया जाएगा। परीक्षण होने के बाद भवनों का निर्माण शुरू कराया जाएगा। इससे पहले चारों ओर की बाउंड्रीवॉल का निर्माण शुरू कराया जाएगा।