आबकारी विभाग की कार्रवाई, अवैध शराब के साथ 9 गिरफ्तार, 6 वाहन सीज

गाजियाबाद। जनपद में शराब तस्करी रोकने के लिए आबकारी विभाग ने फिर बड़ी कार्रवाई की है। इसके तहत विभिन्न स्थानों पर चेकिंग कर अवैध शराब के साथ 9 आरोपियों को गिरफ्तार किया है। आरोपियों से भारी मात्रा में शराब बरामद कर 6 वाहन भी सीज कर दिए गए हैं। जनपद में अवैध शराब के निर्माण, बिक्री एवं परिवहन की रोकथाम के लिए आबकारी विभाग द्वारा निरंतर विशेष प्रवर्तन अभियान चलाया जा रहा है। डीएम के निर्देश पर आबकारी विभाग ने एक बार फिर कड़ी कार्रवाई की है।

जिला आबकारी अधिकारी राकेश कुमार सिंह ने बताया कि आबकारी निरीक्षक अखिलेश वर्मा, आशीष पाण्डेय, राकेश त्रिपाठी, त्रिवेणी प्रसाद मौर्य, त्रिभुवन सिंह हयांकी की संयुक्त टीम द्वारा शनिवार देर रात तक दिल्ली बॉर्डर, खोड़ा कॉलोनी, ट्रांसपोर्ट नगर चेक पोस्ट, लोनी-बागपत रोड एवं ईडीएम मॉल के पास चेकिंग की गई। दिल्ली-बागपत रोड पर चेकिंग के दौरान शांति नगर गेट के पास रोड से उपेंद्र कुमार पुत्र रामपाल सिंह निवासी ए-56 विकास कुंज थाना लोनी बॉर्डर को बाइक पर 48 अद्धा विदेशी मदिरा रॉयल ग्रीन ब्रांड फॉर सेल इन दिल्ली का परिवहन करते पकड़ा गया। इसी क्रम में दिल्ली-बागपत रोड पर चेकिंग के दौरान योगेंद्र पुत्र गिरिराज व जीतेंद्र पुत्र गिरिराज निवासी मेन 60 फुटा रोड कच्चा बलराम नगर थाना लोनी को मारुति सुजुकी स्विफ्ट पर डबल ब्लू ब्रांड की तीन पेटी तथा रॉयल ग्रीन ब्रांड की एक पेटी कुल 192 पौवों का परिवहन करते दबोचा गया।

खोड़ा में गज्जी भाटी गेट के पास चेकिंग के दौरान स्कूटर पर परिवहन करते 13 बोतल स्टर्लिंग रिजर्व के साथ अमित पुत्र लेखपाल एवं सुभाष पुत्र स्वराज को गिरफ्तार किया गया। इसी क्रम में दिल्ली बॉर्डर प्रगति विहार में चेकिंग के दौरान बाइक पर परिवहन करते 12 बोतल टुबोर्ग बियर सभी दिल्ली में बिक्री के लिए अनुमन्य के साथ जाहिद पुत्र खलील एवं सौरभ पुत्र शंकर लाल को दबोचा गया तथा एक्टिवा स्कूटी पर परिवहन करते 12 बोतल किंगफिशर बियर के साथ हर्षवर्धन पुत्र राजीव को गिरफ्तार किया गया।

इसी क्रम में दिल्ली बॉर्डर ट्रांसपोर्ट नगर में चेकिंग के दौरान बाइक पर 12 बोतल डेविल स्ट्रांग बियर का परिवहन करते मनीष पुत्र धनंजय को गिरफ्तार किया गया। गिरफ्तार सभी आरोपियों के विरुद्ध आबकारी अधिनियम की धाराओं में अभियोग पंजीकृत कर जेल भेजा गया। उधर, जिला आबकारी अधिकारी राकेश कुमार सिंह का कहना है कि शराब तस्करी पर अंकुश लगाने के लिए निरंतर अभियान जारी रहेगा।