होंडा सिटी कार में शराब तस्करी, 2 गिरफ्तार

गाजियाबाद। जनपद में अवैध शराब की बिक्री पर अंकुश लगाने के उद्देश्य से आबकारी विभाग द्वारा निरंतर अभियान चलाया जा रहा है। इसके मद्देनजर मोदीनगर में चेकिंग के दौरान होंडा सिटी कार सवार 2 शराब तस्करों को दबोचा गया। आरोपियों के कब्जे से कुल 1500 पौवा बरामद किए गए। हरियाणा मार्का इस शराब को अवैध तरीके से ले जाया जा रहा था। मोदीनगर थानांतर्गत कादराबाद चौकी के निकट बैरियर लगाकर पुलिस एवं आबकारी विभाग द्वारा संयुक्त रूप से संदिग्ध वाहनों की चेकिंग की गई। चेकिंग के दौरान रात लगभग 11.40 बजे होंडा सिटी कार को रोका गया। कार में 30 पेटी पव्वा अवैध देशी शराब संतरा रंगीला फॉर सेल इन हरियाणा (प्रत्येक पेटी में 50 पव्वा) कुल 1500 पौवा बरामद किए गए। मौके से शराब तस्कर कर्मवीर पुत्र खिचेड़ा निवासी मांगर थाना धौज जिला फरीदाबाद हरियाणा और विवेक पुत्र रामकुमार निवासी सी ब्लॉक थाना नंबर-4 जी एस एम नगर जिला फरीदाबाद हरियाणा को पकड़ा गया। दोनों आरोपियों के विरूद्ध थाना मोदीनगर में उ.प्र आबकारी अधिनियम 1910 की धारा 60/63/72 और मोटर व्हीकल एक्ट की धारा-207 के अंतर्गत रिपोर्ट दर्ज कराकर जेल भेजा गया। यह जानकारी जिला आबकारी अधिकारी राकेश सिंह ने दी। उन्होंने कहा है कि आगे भी इसी प्रकार जिलाधिकारी अजय शंकर पांडेय के मार्गदर्शन में निरंतर अवैध शराब की छापेमारी जारी रहेगी। इस कार्रवाई के दौरान आबकारी निरीक्षक रमाशंकर सिंह क्षे-2 गाजियाबाद आदि मौजूद रहे।