म्युनिसिपल कमिश्नर ने ऑनलाइन सुनीं जन-शिकायतें

फेसबुक पर लाइव होकर जाना नागरिकों का दर्द

गाजियाबाद। म्युनिसिपल कमिश्नर महेंद्र सिंह तंवर ने फेसबुक पर लाइव होकर शहर की जनता को जल संरक्षण के लिए जागरूक किया। म्युनिसिपल कमिश्नर ने फेसबुक पर जन-सुनवाई के दौरान शहर की जनता को कूड़ा पृथक्करण, होम कंपोस्टिंग तथा जल संरक्षण हेतु प्रमुख रूप से जागरूक किया। म्युनिसिपल कमिश्नर द्वारा सर्वप्रथम पिछली जन-सुनवाई की रिपोर्ट जनता के सामने रखी गई, जिसमें 60 प्रतिशत कार्य पूर्ण रूप से गाजियाबाद नगर निगम द्वारा कराया गया। बाकी 40 प्रतिशत शिकायतें में पता सही न होने के कारण निस्तारित नहीं हो पाई, जिसके लिए सोशल यूजर्स से अनुरोध किया गया कि वह शिकायत का सही पता तथा हो सके तो मोबाइल नंबर देने का कष्ट करें। गत सप्ताह के अनुसार गाजियाबाद म्युनिसिपल कमिश्नर द्वारा रविवार को फेसबुक के माध्यम से शहरवासियों के साथ वार्ता की गई, जिसके क्रम में शास्त्री नगर, विजय नगर, पटेल नगर, सेक्टर-23 संजय नगर, आरडीसी-राजनगर, डीएलएफ, रमते राम रोड, साहिबाबाद आदि क्षेत्रों से सोशल मीडिया यूजर्स द्वारा अपनी बात म्युनिसिपल कमिश्नर के समक्ष रखी गई। प्रकाश विभाग, जल विभाग, स्वास्थ्य विभाग के अलावा उद्यान विभाग की समस्या प्रमुख रूप से फेसबुक सोशल मीडिया यूजर्स द्वारा बताई गई। सभी समस्याओं को विभाग अध्यक्ष द्वारा नोट कर अगली फेसबुक जनसुनवाई तक कार्य पूर्ण करने का आश्वासन दिया गया। गाजियाबाद नगर निगम द्वारा फेसबुक के माध्यम से गाजियाबाद को स्वच्छ सर्वेक्षण 2021 में अव्वल लाने हेतु फीडबैक के लिए अपील की गई। शहर की जनता के साथ साथ पार्षदों द्वारा भी फेसबुक पर लाइव रहकर अपने सुझाव म्युनिसिपल कमिश्नर को प्रेषित किए गए। फेसबुक लाइव रहकर कार्यशैली से शहर के सभी वर्ग के लोग काफी प्रभावित दिखाई दिए तथा गाजियाबाद नगर निगम में इस प्रकार के बदलाव की सराहना की।