17 अप्रैल तक सभी शिक्षण संस्थान बंद, खुलने पर दर्ज होगी एफआईआर: जिलाधिकारी

गाजियाबाद। कोरोना संक्रमण के बढ़ते मरीजों की वजह से रात का कफ्र्यू लागू हो जाने के बाद अब जिले में सभी शिक्षण संस्थाएं, स्कूल, कॉलेज, कोचिंग सेंटर को आगामी 17 अपै्रल तक बंद कर दिया गया है। जिलाधिकारी अजय शंकर पांडेय ने जिले के सभी शिक्षण संस्थानों, स्कूल, कॉलेज को 17 अपै्रल तक बंद करने के आदेश जारी कर दिए हैं। इस बीच में अगर स्कूलों को खोला गया तो सीधे संचालकों के खिलाफ एफआईआर दर्ज कराई जाएगी। जिला प्रशासन ने नियमों के उल्लंघन करने वाले दो स्कूलों को नोटिस जारी कर जवाब मांगा है। वहीं,जिन संस्थाओं में परीक्षा एवं प्रैक्टिकल चल रहे हैं। वह यथावत खुलेंगे। जिलाधिकारी अजय शंकर पांडेय ने जिले में कोरोना संक्रमण के मामले बढऩे पर पहले कक्षा एक से 8 तक के सभी स्कूलों को बंद करने के निर्दश दिए थे। लेकिन अब सभी स्कूल, कॉलेज, शिक्षण संस्थानों को 17 अपै्रल तक बंद करने के आदेश दिए हैं। प्रशासन को लालकुआं और विजयनगर स्थित स्कूल खोलने की जानकारी मिली। इस संबंध में जांच कराने के बाद स्कूलों को नोटिस दिया गया है। अगर अब कोई स्कूल निदेर्शों के विपरीत खुलता है तो एफआईआर दर्ज कराई जाएगी। लालकुआं मानसरोवर पार्क स्थित जेएस पब्लिक स्कूल और विजयनगर स्थित वीआर पब्लिक स्कूल की शिकायत जिला प्रशासन को मिली। जिलाधिकारी ने बेसिक शिक्षा अधिकारी बृजभूषण चौधरी से मौके पर जांच कराई। जिलाधिकारी ने बताया कि जिला विद्यालय निरीक्षक और बेसिक शिक्षा अधिकारी को जिले में स्कूलों के निरीक्षण करने के निर्देश दिए गए हैं। इंद्रप्रस्थ इंजीनियरिंग कॉलेज को भी ऑफलाइन कक्षाएं संचालित करने पर नोटिस जारी कर जवाब मांगा गया हैं।