युद्धक टैंक का विधिवत उद्घाटन, शहर की बढ़ाएगा शोभा

गाजियाबाद। शहीद स्थल मेट्रो स्टेशन नया बस (अड्डा) पर स्थापित युद्धक टैंक का मंगलवार को केंद्रीय मंत्री वीके सिंह ने विधिवत उद्घाटन किया। यह स्थल सेल्फी प्वाइंट के तौर पर भी लोकप्रिय हो रहा है। भारत-पाकिस्तान के बीच 1971 में युद्ध के गवाह और कई पाक टैंकों को नष्ट करने वाला टी-55 टैंक अब शहर की शोभा बढ़ाएगा। यह टैंक न्यू बस अड्डा शहीद स्थल मेट्रो स्टेशन पर स्थापित कर दिया गया है। केंद्रीय सड़क परिवहन एवं राजमार्ग एवं नागर विमानन राज्यमंत्री वीके सिंह ने मंगलवार को जिलाधिकारी राकेश कुमार सिंह, एसएसपी पवन कुमार, नगरायुक्त महेंद्र सिंह तंवर, एसपी सिटी निपुण अग्रवाल आदि की मौजूदगी में टी-55 टैंक का विधिवत उद्घाटन किया। इस दौरान अपर नगर आयुक्त आरएन पांडेय, अपर नगर आयुक्त शिवपूजन यादव, नगर निगम के चीफ इंजीनियर एनके चौधरी, उद्यान प्रभारी डॉ. अनुज कुमार सिंह, स्वच्छ भारत मिशन के नोडल अधिकारी डॉ. मिथिलेश कुमार, अधिशासी अभियंता देशराज सिंह, अनिल त्यागी, अधिशासी अभियंता जलकल योगेंद्र यादव, अवर अभियंता योगेश कुमार, भाजपा नेता मयंक गोयल, भाजपा नेता अश्वनी शर्मा, अपर नगर मजिस्ट्रेट सेकेंड निखिल चक्रवर्ती आदि मौजूद रहे। जनरल वीके सिंह ने जनता को समर्पित करते हुए कहा कि इससे आमजन को टी-55 टैंक देखने को मिल सकेगा। वहीं, यह सेल्फी प्वाइंट भी बनेगा। उन्होंने शहीद स्मारक स्थल पार्क के जीर्णोंद्वार कार्य के बाद लोकार्पण किया। जनरल वीके सिंह सहित अन्य अधिकारियों ने शहीदों को नमन किया।
बता दें कि केंद्रीय मंत्री जनरल वीके सिंह के प्रयास से नगर आयुक्त महेंद्र सिंह ने प्रयास करते हुए नगर निगम को यह भारतीय सेना टैंक टी-55 विजय स्मारक नि:शुल्क उपलब्ध कराया गया। यह शहर के लिए एक उत्साह का मौका है। महापौर आशा शर्मा ने मुख्यमंत्री के कार्यक्रम में व्यस्त होने के कारण इस सफलता पर नगर निगम अधिकारियों को शुभकामनाएं दी। इस मौके पर शहीद मेजर मोहित शर्मा अशोक चक्र विजेता के पिता राजेंद्र प्रसाद शर्मा को शॉल ओढ़ाकर सम्मानित किया। जनरल वीके सिंह ने शहीदों को याद करते हुए उन्हं श्रद्धांजलि अर्पित की। वहीं, नगर निगम द्वारा टी-55 टैंक स्थापित करने के लिए प्रयास पर सराहना की। नगर आयुक्त ने निगम टीम को प्रोत्साहित किया। उन्होंने बताया कि नया बस अड्डा शहीद स्थल मेट्रो स्टेशन शहर का एक केंद्र स्थल है। यहां से दिल्ली आने-जाने वाले लाखों की संख्या में आवागमन करते हैं। शहीदों के सम्मान के साथ शहर की सुंदरता भी विजय स्मारक टी-55 टैंक यहां स्थापित किया गया। जो शहरवासियों के लिए अमूल्य धरोहर के रूप में स्थापित किया गया। इससे आने वाली पीढ़ी को भी इसकी पूरी जानकारी रहेगी।