प्राइमरी स्कूलों का सौंदर्यीकरण, नगरायुक्त ने खुद लिया कार्यों का जायजा

गाजियाबाद। बेसिक शिक्षा विभाग द्वारा संचालित प्राइमरी स्कूलों की हालत को सुधारने के लिए नगर निगम भरसक प्रयास कर रहा है। शहर के 83 स्कूलों का कायाकल्प करने का काम जोरों पर चल रहा है। नगरायुक्त ने शुक्रवार को इस कार्य का मौके पर पहुंच कर जायजा लिया। निरीक्षण के दौरान निर्माण विभाग के अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए गए। मेयर आशा शर्मा एवं नगरायुक्त महेंद्र सिंह तंवर के निर्देश पर शहर में प्राइमरी स्कूलों का सुदृढ़ीकरण का कार्य नगर निगम द्वारा कराया जा रहा है। प्राइमरी स्कूलों में कक्ष की मरम्मत, टाइल्स लगाने, शौचालयों का निर्माण, बिजली, वाटर प्रुफ आदि कार्य कराए जा रहे है। इन कार्यों की मौजूदा स्थिति और गुणवत्ता को देखने शुक्रवार को खुद नगरायुक्त तंवर पहुंच गए। नगरायुक्त ने अधिकारियों को निर्देश दिए कि दिसंबर अंत तक सभी स्कूलों में कायाकल्प का कार्य पूरा कर लिया जाए। चीफ इंजीनियर एनके चौधरी ने अवगत कराया कि मेयर एवं नगरायुक्त के निर्देशानुसार शहर में 83 प्राइमरी स्कूल को बेसिक शिक्षा अधिकारी बृज भूषण चौधरी के अनुसार सुदृढ़ीकरण किया जाएगा। इनमें वर्तमान में 39 स्कूलों में कार्य चल रहा हैं। इनमें विजय नगर जोन के वार्ड-1,7 व मोहन नगर जोन के वार्ड-63, वार्ड-10, 34, 28, 75, 73, 20, 64, 70 और कविनगर जोन अंतर्गत वार्ड 91, 53, 46, 42, 30, 62, 16, 24 और सिटी जोन अंतर्गत वार्ड-59, 96, 95, 31, 6, 22, 69 आदि प्राइमरी स्कूलों में सुदृढ़ीकरण का कार्य किया जा रहा हैं। नगरायुक्त महेंद्र सिंह ने कविनगर जोन अंतर्गत प्राइमरी स्कूलों का निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान प्राइमरी स्कूलों में सौंदर्यीकरण तथा मरम्मत का कार्य चलता पाया गया।

उन्होंने लगातार स्कूलों में चल रहे कार्यों की मॉनिटरिंग के निर्देश दिए ताकि ठेकेदार निर्माण् कार्य में किसी भी प्रकार की गुणवत्ता में लापरवाही ना बरतें। जल्द ही स्कूल प्रबंधक को सौंपा जाए। नगरायुक्त ने 15 दिसंबर तक डेडलाइन निर्धारित कर कार्य पूरा करने के लिए अवर अभियंता को निर्देश दिए। मेयर आशा शर्मा ने कहा कि स्कूलों की स्थिति को बेहतर बनाने से ना केवल स्कूलों की मरम्मत का ही कार्य होगा बल्कि उसमें पढऩे वाले विद्यार्थियों का भी पढ़ाई में मन लगेगा और एक नए अच्छे समाज की रचना होगी। इसमें नगर निगम का विशेष योगदान शहरवासियों को मिलेगा।