गाजियाबाद में दीपावली से पहले निगम कराएगा 55 करोड़ से सड़कों का निर्माण

गाजियाबाद। शहर की जर्जर सड़कों को दुरूस्त कर नगर निगम दीपावली से पहले लगभग 55 करोड़ रुपए से सड़कों के निर्माण कार्य कराएगा। शहर में प्रदूषण कम करने को लेकर बदहाल सड़कों को दुरूस्त कराना होगा। नगर विकास विभाग के प्रमुख सचिव अमृत अभिजात ने इस संबंध में नगर निगम के चीफ इंजीनियर एनके चौधरी को निर्देश दिए हैं। शहर में जिन सड़कों पर ज्यादा धूल उड़ती है। उन सड़कों को पहले दुरूस्त कराया जाएगा। दरअसल, सर्दी शुरू होने से पहले वायु प्रदूषण बढऩे लगता है। ऐसे में दीपावली के बाद वायु प्रदूषण का स्तर तेजी से बढ़ता है।

इस कारण लोगों को परेशानी उठानी पड़ती है। प्रत्येक साल जिला प्रशासन, नगर निगम, जीडीए, क्षेत्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड के अधिकारी प्रदूषण कम करने के लिए काम करते हैं। प्रदूषण के बढऩे पर ग्रेप लागू किया जाता है। इसके बावजूद भी लोगों को प्रदूषण से राहत नहीं मिल पाती है। शहर में प्रदूषण बढऩे के पीछे बदहाल सड़कों का कारण है। सड़कों पर दिनभर धूल और मिट्टी उड़ती हैं। इस कारण मिट्टी के कण हवा में उड़ते हैं। जो फेफड़ों के लिए काफी घातक होते हैं। लखनऊ में तीन दिन पहले नगर विकास विभाग के प्रमुख सचिव ने बैठक की गई।

नगर निगम के चीफ इंजीनियर एनके चौधरी भी बैठक में शामिल हुए। बैठक में वायु गुणवत्ता में सुधार करने पर चर्चा हुई। प्रमुख सचिव ने चीफ इंजीनियर को निर्देश दिए कि दीपावली से पहले हर हाल में शहर की बदहाल सड़कों की मरम्मत कराई जाए। ताकि धूल व मिट्टी न उड़े। निगम के चीफ इंजीनियर का कहना है कि सड़कों के निर्माण के लिए टेंडर जारी किए जा चुके हंै। शासन से फंड मिलने के बाद जल्द टेंडर प्रक्रिया पूरी कर अन्य सड़कों की भी मरम्मत कराने का काम शुरू किया जाएगा।