सीएम के आगमन से पहले नगर निगम ने शहर को चमकाया, दौड़ते रहे नगरायुक्त, मातहतों को किया प्रोत्साहित

गाजियाबाद। सीएम योगी आदित्यनाथ के शहर में आगमन से पहले शनिवार को भी नगर निगम व्यवस्थाओं को दुरूस्त करने में जुटा रहा। नगरायुक्त महेंद्र सिंह तंवर ने खुद सड़क पर उतर कर नगर निगम के कर्मचारियों को बेहतर कार्य के लिए प्रोत्साहित किया। सीएम के रोड शो के रूट पर सफाई व्यवस्था में सुधार कराया गया। नगरायुक्त द्वारा मोटिवेट किए जाने से स्वास्थ्य प्रहरी भी काफी प्रसन्न दिखाई दिए। सीएम के आगमन से पहले नगर निगम ने समूचे शहर में सफाई व्यवस्था को बेहतर कर दिया।नगरायुक्त महेंद्र सिंह तंवर ने शहर की सफाई व्यवस्था का जायजा भी लिया। इस दौरान अपर नगरायुक्त शिव पूजन यादव को मोहन नगर जोन तथा अपर नगरायुक्त अरुण कुमार यादव को सिटी जोन की सफाई व्यवस्था की जिम्मेदारी सौंपी गई थी। नगरायुक्त ने पांचों जोन का निरीक्षण किया। उन्होंने पाया कि सड़कों को पूर्ण रूप से धूल मुक्त किया जा रहा है। स्वास्थ्य विभाग की टीम ड्रेस में नजर आई।यह देखकर नगरायुक्त ने प्रसन्नता जाहिर कर टीम को प्रोत्साहित किया। कालका गढ़ी चौक, राजनगर एक्सटेंशन, मेरठ रोड तिराहा, सेक्टर-23 संजय नगर फ्लाईओवर, भोपुरा, मोहन नगर चौराहा, नया बस अड्डा, हापुड़ चुंगी, हिंडन एयर फोर्स स्टेशन तथा अन्य आस-पास के बाहरी क्षेत्रों में सफाई व्यवस्था बेहतर पाई गई। निरीक्षण के दौरान एसबीएम के नोडल प्रभारी डॉ. मिथिलेश, उद्यान प्रभारी डॉ. अनुज तथा स्वास्थ्य व निर्माण विभाग के अन्य अधिकारी भी मौजूद रहे।