अब जलपुरा गांव बनेगा स्मार्ट, ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण खर्च करेगा 5.71 करोड़

ग्रेटर नोएडा। गांवों के समुचित विकास के लिए ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण निरंतर प्रयासरत नजर आ रहा है। गांवों को विकसित करने को ठोस कदम उठाए जा रहे हैं। इसी कड़ी में अब जलपुरा गांव का नंबर आया है। जलपुरा को स्मार्ट विलेज बनाने की दिशा में जल्द धरातल पर काम आरंभ होने की उम्मीद है। इस कार्य पर लगभग 5 करोड़ 71 लाख रुपए खर्च किए जाएंगे। ग्रेनो प्राधिकरण ने ठेकेदार का चयन करने को टेंडर भी जारी कर दिए हैं। इसके चलते जलपुरा गांव भविष्य में बदले स्वरूप में दिखाई देगा।

ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण ने वेंडर मार्केट सहित 43 अन्य कार्यों के लिए भी लगभग 67.39 करोड़ रुपए के टेंडर जारी किए हैं। ग्रेनो प्राधिकरण अपने अधीन 124 गांवों को विकसित कर स्मार्ट विलेज बनाने पर काम कर रहा है। ग्रेनो प्राधिकरण ने पहले चरण में 14 गांवों को स्मार्ट विलेज परियोजना में शामिल किया है। इनमें से अधिकांश गांवों के टेंडर निकाल दिए गए हैं। जलपुरा गांव का टेंडर भी अब निकाला गया है। इसके टेंडर के लिए गत 23 दिसंबर से आवेदन शुरू हो गए हैं। 5 जनवरी तक आवेदन करने की तिथि निर्धारित की गई है। 7 जनवरी को प्री-क्वालीफिकेशन बिड खुलेगी।

महाप्रबंधक (परियोजना) एके अरोड़ा ने बताया कि इटहेरा में छह फीसद आबादी भूखंडों के अवशेष कार्य, ओमीक्रोन तीन की आंतरिक सड़कों की री-सर्फेसिग, डेल्टा-1, 2 व 3 की 60 मीटर रोड का अनुरक्षण, स्मार्ट विलेज अमीनाबाद का विकास कार्य, सेक्टर बीटा-1, 2, अल्फा-2, डेल्टा-2 व सेक्टर-36 में वेंडर मार्केट का निर्माण, सेक्टर गामा एक, बीटा-1 व 2, सेक्टर-36 व सिग्मा एक का रख-रखाव, सेक्टर अल्फा-1 में कामर्शियल बेल्ट का मरम्मत कार्य, सफीपुर मोक्षधाम में सीएनजी शवदाह संयंत्र लगाने, पाली गांव में खेल मैदान का विकास आदि कार्य किए जाएंगे।