भाजपा विधायक के फिर बिगड़े बोल, अब ईओ से अभद्रता की

गाजियाबाद। गाजियाबाद। भाजपा विधायक नंदकिशोर गुर्जर ने एक बार फिर सभ्यता की सीमा को लांघ डाला है। लोनी क्षेत्र में जलभराव की समस्या का मुआयना करने पहुंचे विधायक गुर्जर ने नगर पालिका परिषद के अधिशासी अधिकारी (ईओ) कृष्ण कुमार भड़ाना के साथ अभद्रता की। जबकि मौके पर मंदिर के आस-पास जलभराव जैसी कोई समस्या नहीं थी। विधायक ने ऐसे शब्दों का प्रयोग किया, जो उनके पद की गरिमा के अनुरूप नहीं हैं। उधर, भाजपा विधायक के रवैये से आहत ईओ ने इस मामले में डीएम से मुलाकात करने की बात कही है। लोनी क्षेत्र की विभिन्न कॉलोनियों में जलभराव की विकट समस्या सामने आ रही है। जल निगम की लापरवाही के कारण नागरिकों को इस समस्या का सामना करना पड़ रहा है।

नगर पालिका परिषद लोनी के अधिशासी अधिकारी केके भड़ाना ने कुछ दिन पहले इस बावत जल निगम के परियोजना प्रबंधक को पत्र लिखकर शिकायत की थी। दरअसल जल निगम को जल निकासी के लिए 40 लाख रुपए से ज्यादा का भुगतान हो चुका है। इसके बावजूद पुलिया एवं सीवर की सफाई नहीं कराई गई है। जिस कारण जलभराव की समस्या उत्पन्न हो रही है। जलभराव के कारण लोनी क्षेत्र की एक कॉलोनी में मंदिर का काफी हिस्सा भी पानी में डूब गया है। इसकी शिकायत नागरिकों ने नगर पालिका के अलावा विधायक नंदकिशोर गुर्जर से की थी। विधायक गुर्जर संबंधित क्षेत्रों का निरीक्षण करने पहुंचे। इस दौरान उप जिलाधिकारी लोनी संतोष कुमार राय व ईओ केके भड़ाना भी मौजूद थे। आरोप है कि विधायक ने मर्यादा की सीमा लांघकर ईओ पर भड़ास निकालनी शुरू कर दी।

लोगों के बीच ईओ को भला-बुरा कहा गया। उन्हें सरकारी गुंडा तक कह दिया गया। जबकि विधायक को इस प्रकार के शब्दों का प्रयोग नहीं करना चाहिए था। ईओ ने अपनी बात रखने की कोशिश की, मगर विधायक ने उनकी एक बात नहीं सुनी। विधायक ने ईओ से कहा कि आप लोगों को धमकाते हो। धमकी नहीं चलेगी। आप सरकारी गुंडे हो। इस मामले की मुख्यमंत्री से शिकायत की जाएगी। वहीं, ईओ केके भड़ाना का कहना है कि पुलिया की वजह से जलभराव की समस्या पैदा हुई है। जल निगम को पत्र भेजकर जल्द इसका निर्माण करने के लिए कहा गया है। विधायक ने जिस तरह से रवैया अपनाया है, इसको लेकर जिलाधिकारी से वार्ता की जाएगी।